बिलासपुर

बस स्टैंड तिफरा में धरमलाल कौशिक के हाथों प्रवासी मजदूरों को दिया गया खाद्यान्न सामग्री

जिला उद्योग व व्यापार संघ के पदाधिकारी और भाजपा के कार्यकता थे मौजूद

बिलासपुर। अंतर्राज्यीय बस स्टैंड तिफरा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, भाजपा कार्यकर्ता, जिला उद्योग संघ, व्यापारिक संघ द्वारा 21 मई को प्रवासी श्रमिक, मज़दूरों को भोजन, फल, पानी बॉटल, ग्लूकोज़ के पैकेट, सूखा नास्ता पैकेट, चप्पल, छाता आदि का वितरण किया गया।

साथ ही समाजसेवी संस्थान को आगे आने और बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। श्रमिक वर्ग आज परेशानी में है और धक्के खाते हुए दूसरे प्रदेशों से आ रहे हैं, छोटे-छोटे बच्चों के साथ सद्भावना रखते हुए निश्चित रूप से समाज के लोगों को मदद हिस्सा लेना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि एक जिला से दूसरे जिले में उतार दिया जाता है यह उचित नहीं है बॉर्डर से बॉर्डर तक पहुंचाने की सरकार पहल करे, व्यवस्था करे। इस विषय में संबंधित अधिकारियों से भी बात करने की बात कही।

उद्योग संघ परिवार से अनिल सलूजा, दिनेश भूतडा, किशोर पटेल, चन्द्रशेखर नायक, सतनाम सिंह जुनेजा, लवी जुनेजा का सहयोग प्रदान हुआ।

साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा योगदान दिया गया। जिसमें पार्षद अनीता श्याम कार्तिक, सीमा संजय सिंह, श्यामलाल बंजारे तिफरा मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन, हरीश साहू, मनोज दुबे, राजाराम, रितेश, राशिदउल्ला खान, मोनू आदि ने इस पैकेटों का वितरण श्रमिकों को किया।

Back to top button