बिलासपुर

एक तरफ हाथी तो दूसरी ओर भालू का हमला, तीन घायल

बिलासपुर। बीती रात मरवाही क्षेत्र में जहां गणेश हाथियों के दल ने मरवाही क्षेत्र में तांडव मचाया वहीं जांजगीर जिले के सक्ती क्षेत्र के एक गांव में भालू ने एक घुसकर हमला बोल दिया। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा जिले के सक्ती क्षेत्रांतर्गत ग्राम जोंगरा गांव है। कल रात यहां पर एक भालू बस्ती में आ गया। उसके बाद भालू एक घर में घुस आया। हो हल्ला और बचाव की कोशिश के दौरान ही भालू ने हमला बोल दिया। लोग जानबचाकर कमरे में घुसे। थोड़ी देर के बाद भालू वहां से भाग गया। 112 की टीम घटना की जानकारी मिलते ही वहां पहुंच गयी थी और घायलों को अस्पतताल पहुंचानेे में मदद की।

भालू के हमले में महिला बैशाखा उंराव के चेहरे पर गंभीर चोटें आयी है वहीं संतलाल और बरातू राम भी इस घटना में भालू के हमले से घायल हो गए हैं। इनका इलाज सक्ती के अस्पताल में चल रहा है। गौरतलब है कि बीती रात मरवाही क्षेत्र में भी हाथियों के दल ने उषाढ़ के पास बस्ती में हमला बोल दिया था जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी थी।

बीते कुछ सालों में जंगल के क्षेत्र में कमी होने तथा अन्य कारणों से जंगली जानवरों का रिहाईशी इलाके में आने का क्रम शुरू हुआ है जो अधिक हिंसक रूप में सामने आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button