मध्य प्रदेश

आदिवासी सीटों पर फोकस: आज मंडला से राहुल ने लगाया जोर

भोपाल।

मध्यप्रदेश का सियासी टेम्प्रेचर बढ़ता जा रहा है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रोड शो किया। यहां उन्होंने कोई सभा नहीं की, लिहाजा कल बालाघाट में पीएम लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पहली सभा करेंगे। वहीं राहुल गांधी आज मंडला में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। दोनों ही पार्टियों के निशाने पर आदिवासी वोटर होंगे।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की इस लोकसभा चुनाव में प्रदेश में आज दोपहर में पहली सभा होने जा रही है। उनकी यह सभा मंडला लोकसभा क्षेत्र में होगी। इसके बाद दूसरी सभा वे शहडोल लोकसभा क्षेत्र में करेंगे। इन दोनों सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल गांधी यहां पर कांग्रेस पर जमकर बरसेंगे। राहुल गांधी के करीबी और केंद्रीय चुनाव समिति में उनके सहयोगी ओमकार सिंह मरकाम मंडला से चुनावी मैदान में हैं।

यहां पर दोपहर में राहुल गांधी सभा करेंगे। यह सभा केवलारी विधानसभा के धनोरा गांव में होगी। केवलारी सिवनी जिले का हिस्सा है। यहां से वे इस सीट के आदिवासी वोटों को साधने का काम करेंगे। हालांकि इस लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 6 सीटें आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित हैं, लेकिन उसमें केवलारी शामिल नहीं हैं। इसके बाद वे शहडोल लोकसभा क्षेत्र में जाकर सभा करेंगे। शहडोल में वे कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल मार्को के समर्थन में वोट मांगेंगे। यहां सीट भी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य है। बता दें कि राहुल गांधी मंडला लोकसभा सीट के सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के घंसौर और शहडोल के बाणगंगा मेला मैदान पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इन दोनों जगहों पर राहुल गांधी आदिवासी वोटों पर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे। राहुल गांधी की जनसभा से आदिवासी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को इस समय बड़ी उम्मीद है। यहां पर वे आदिवासियों को लेकर अपने घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी गिना सकते हैं।

राहुल के मंच पर बीजेपी कैंडिडेट का फोटो, सीएम बोले-गंभीर नहीं पार्टी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मंडला में चुनावी सभा से ठीक पहले मुख्य मंच पर फ्लेक्स में बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर दी गई। हालांकि, इसमें कुलस्ते का नाम नहीं लिखा था। बाद में आनन-फानन में गलती को छिपाने के लिए कुलस्ते की फोटो को ढंक दिया और उस फ्रेम में कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह का पोस्टर चिपका दिया गया है। इस मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि चुनाव को लेकर कांगे्रस गंभीर नहीं है। अपनी पार्टी और कार्यकर्ताओं का मजाक बनवा रही है।  ऐसी गलतियां या तो जानबूझकर की जा रही है या वे दिखा रहे हैं कि कितने गंभीर हैं।

 

Back to top button