मध्य प्रदेश

विजयराघवगढ़ नगर परिषद के रिकार्ड रूम में लगी आग, वर्षों पुराने महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज हुए खाक

भोपाल। प्रदेश के सरकारी विभागों व कार्यालयों में अचानक आग लगने की घटनाएं हो रहीं हैं। खास बात यह है कि इन आगजनी की घटनाओं में महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो रहा है। राजधानी के सतपुड़ा भवन की पांच मंजिलों में लगी आग में सरकारी दस्तावेज जलकर राख होने की घटना के बाद अब कटनी जिले के विजयराघवगढ़ नगर परिषद के स्टाक रूम और रिकार्ड रूम में सोमवार की सुबह आग भडक़ उठी। जब तक आग को बुझाया जाता नगर परिषद के नए पुराने सरकारी रिकार्ड की फाइलों सहित बिजली सामग्री भी जलकर खाक हो गई।

दस्तावेजों के जल जाने से अब कार्यालय के कार्यों को लेकर अधिकारी व आमजन भी चिंता में हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार विजयराघवगढ़ नगर परिषद के प्रथम तल में परिषद का रिकार्ड रूम व बिजली सामग्री का स्टाक रूम एक साथ है। रविवार को अवकाश के कारण कार्यालय बंद था। सोमवार की सुबह सात बजे के लगभग परिषद कार्यालय के पास रहने वाले एक साहू परिवार के सदस्यों ने रिकार्ड रूम के कमरे से धुआं उठता देखकर कर्मचारियों को सूचना दी। जिसके बाद सीएमओ सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कमरे का ताला खोला गया तो रिकार्ड व बिजली की सामग्री धू-धूकर जल रही थी। इसके बाद थाना परिसर में खड़ी फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया और उसकी मदद से कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन इस बीच काफी सरकारी रिकार्ड जल गया।

आगजनी की घटना संदेह के घेरे में

रिकार्ड रूम ऐसा होता है जहां वर्षों पुराने दस्तावेज रखे होते हैं। इसमें जमीनी कागजात और रजिस्ट्रियां भी होती हैं। मशक्कत के बाद कार्यालय के कक्ष में लगी आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक परिषद की नई पुरानी फाइल, दस्तावेज और बिजली की लाखों रुपये की सामग्री जलकर खाक हो गई। कार्यालय के जरूरी दस्तावेज जल जाने के कारण अब नगर परिषद के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है। साथ ही स्थानीय निवासी जिनके दस्तावेज किसी न किसी काम को लेकर परिषद के कार्यालय में जमा थे, उनकी भी चिंता बढ़ गई है।

शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा

नगर परिषद के सीएमओ रामावतार पटेल का कहना है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना समझ आ रहा है। कक्ष में नई पुरानी फाइलें रखी रहती थीं और उसके साथ ही बिजली विभाग के उपकरण का स्टाक रहता था, जो आग में जलने से नष्ट हो गया है।

Back to top button