मध्य प्रदेश

कांग्रेस के नेता ने किया 160 सीट जीतने का दावा, कहा- सीएम शिवराज पाखंडी हैं

ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बोले- पार्टी से दोगलापन उनके साथ ही कांग्रेस से बाहर जा चुका

दमोह। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 160 सीटें जीतेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पाखंडी बताया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ ही दोगलापन कांग्रेस से बाहर जा चुका। हटा में आयोजित बुंदेली मेला में अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा दमोह में मीडिया से चर्चा कर रहे थे।

मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे सज्जन वर्मा से पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या गारंटी है कि सरकार बनने के बाद इस बार कांग्रेस से फिर कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया बनकर नहीं निकलेगा। इस पर वे बोले- जनता ने अपनी आंखों से देखा है कि जिन्हें हम अपना आदर्श मानते थे, वह आदर्श का सपना टूट गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही दोगला खून कांग्रेस से बाहर जा चुका है। अब केवल शुद्ध कांग्रेस के खून वाले लोग ही पार्टी में हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस के लिए कम से कम 160 विधायक जिताकर भेजेगी।

अब कांग्रेस को बड़ा मेंडेट देना चाहती है जनता

उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने मुझे वचन पत्र बनाने का जिम्मा सौंपा है। मैं चाहता हूं कि इस वचन पत्र में हर वर्ग को स्थान मिले। एक साल के लिए हमारी सरकार बनी, जो इन भाजपा के भ्रष्टाचारी और पाखंडियों ने चुरा ली। लेकिन, जनता अब कांग्रेस को बड़ा मेंडेट देना चाहती है। एक साल में हमारी सरकार ने 27 लाख किसानों का साढ़े 11 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया। लेकिन, शिवराज जैसे पाखंडी मुख्यमंत्री जब भाषण देते हैं, तो कहते हैं कांग्रेस ने कोई कर्ज माफ नहीं किया। जब हम विधानसभा में सवाल करते हैं, तो लिखित में देते हैं कि हां कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का 11.50 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है।

सज्जन वर्मा ने भाजपा को बताया गद्दार पार्टी

विधानसभा चुनाव में दमोह में जयंत मलैया के प्रभाव को लेकर पूछे गए सवाल पर वर्मा ने कहा कि जयंत मलैया भाजपा के पुरोधा पुरुष हैं। उन्होंने अपना खून-पसीना एक कर पार्टी को सींचा है। लेकिन, भाजपा इतनी गद्दार पार्टी है कि जो लोग इसे सींचते हैं, वो उसे ही किनारे कर देते हैं। जयंत मलैया के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिंह जैसे कई नाम हैं, जिन्हें बीजेपी ने उठाकर बाहर कर अपमानित किया है। जयंत मलैया बेहद मजबूत आदमी हैं, लेकिन अभी कुंठा से भरे हुए हैं। उनकी यह कुंठा बीते दिनों उनके कार्यक्रम में मंच पर निकलकर बाहर आ गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा दोगली पार्टी है, यह लोग भलीभांति समझ चुके हैं। इस बार के चुनाव में जनता उसे करारा जवाब देगी।

Back to top button