मध्य प्रदेश

पेशाब कांड : आरोपी BJP कार्यकर्ता पर NSA की कार्रवाई, प्रशासन ने की आरोपी का घर ढहाने की भी तैयारी

कमलनाथ बोले… आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें

सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी पर पेशाब करने के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर एनएसए लगाया गया है। प्रवेश पर नशे की हालत में युवक पर पेशाब करने का आरोप है। प्रवेश के घर ढहाने प्रशासन और पुलिस की टीम बुधवार दोपहर तैयारी में जुटी। इसके लिए आरोपी प्रवेश के घर से 100 मीटर दूरपंचायत कार्यालय में एसडीएम नीलांबर मिश्रा, सभी क्षेत्र के पटवारी और 70 पुलिसकर्मी मौजूद हैं।

आरोपी सीधी से 20 किलोमीटर दूर कुबरी गांव का रहने वाला है। इस विवाद होने के बाद पुलिस बहरी थाने की एक टीम मंगलवार रात कुबरी गांव में उसके घर पहुंची थी, लेकिन प्रवेश वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके पिता-माता और पत्नी को थाने बुलाकर पूछताछ की। परिवार ने घटना को लेकर किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है। इसके बाद रात करीब दो बजे प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है कि वे आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो देख बेहद दुखी हैं। यह देख रूह कांप जाती है। यह शर्मसार करने वाला मामला है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें।

10 दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो

प्रवेश का का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ था। ये वीडियो 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। आरोपी कुबरी का रहने वाला है। वह सीधी जिले से BJP विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि रह चुका है। आदिवासी युवक के पहले मानसिक विक्षिप्त होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई।

सीएम ने दिए थे एनएसए के तहत कार्रवाई के निर्देश

वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को पुलिस को आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने। अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है।’

कमलनाथ बोले… प्रदेश के आदिवासी भाई-बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है मेरा मन

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ तीन दिनों के लिए छिंदवाड़ा दौरे पर हैं। बुधवार को सुबह कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा है कि आज मेरा मन मध्य प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों के अपमान की घटनाओं से बहुत दुखी है। सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर बीजेपी नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है। क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे। कमलनाथ ने कहा कि यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है। यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है। यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है। मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी।

तीन दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर हैं कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे थे। एयर स्ट्रिप पर मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधा। जब कमलनाथ से छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो झूठ बोलने में माहिर हैं ही। अब वे दूसरों से भी झूठ बुलवा रहे हैं। कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में वोटर लिस्ट में हेराफेरी के आरोप भाजपा पर लगाए। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा हार के डर से कुछ भी करवा सकती है।

Back to top button