छत्तीसगढ़

कॉलेज छात्र इंद्रावती नदी में बहा, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था…

बीजापुर। चेरपल्ली निवासी कविराज नामक कॉलेज छात्र अपने दोस्तों के साथ भोपालपट्नम ब्लाक मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर मट्टीमरका में पिकनिक मनाने गया था. इसी दौरान वह इंद्रावती में डूब गया. युवक के साथ गए उसके दोस्तों ने परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद से युवक की पतासाजी जारी है. छात्र के तलाश के लिए एसडीआरएफ से संपर्क किया गया है. बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया है. वहीं, युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर मट्टीमरका में पिकनिक के दौरान एक कॉलेज छात्र इंद्रावती नदी में बह गया. 24 घंटे बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है. मामला भोपालपट्नम थाना क्षेत्र का है.

बता दें कि, मट्टीमरका गांव इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के दायरे में आता है. इंद्रावती यहां छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र को विभाजित करती है. रेतीला तट, पहाड़-चट्टानों के बीच से बहती इंद्रावती यहां विहंगम रूप लेती है. यही वजह है कि बीते कुछ वर्षों में दिसंबर-जनवरी के महीने में पिकनिक के उद्देश्य से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं.

Back to top button