छत्तीसगढ़बिलासपुर

क्लीनिक आने वाले मरीजों को अब निर्धारित प्रोटोकॉल का करना होगा कड़ाई से पालन : डॉ. होतचंदानी

बिलासपुर। इलाज के लिए क्लीनिक या अस्पताल जाने पर अब निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीआर होतचंदानी का कहना है कि निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना मरीजों के लिए और क्लीनिक के लिए भी आवश्यक है।

डॉ. होतचंदानी ने इस संबंध में एक वीडियो और एक पाम्पलेट तैयार किया है। इसमें यह कहा गया है कि कोरोना वायरस का जिस तेजी से फैलाव हो रहा है उसे ध्यान में रखते हुए सबको एहतियात बरतना जरूरी है। क्लीनिक और अस्पताल के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभी सामान्य रूप से लोगों के मन में यह चिंता है कि क्लीनिक या अस्पताल जाना सुरक्षित होगा या नहीं। सभी क्लीनिक में सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से मरीजों को बैठने और चिकित्सकीय परामर्श दी जा रही है। यह जरुर है कि अस्पताल या क्लीनिक जाने से पहले फोन पर अपाइंटमेंट ले लेना चाहिए, जिससे इंतजार करना न पड़े। साथ में आवश्यक दस्तावेज व रिपोर्ट मरीजों को ले जाना चाहिए।

निजी वाहन से यात्रा करने को कहा जा रहा है ताकि दूसरों से संक्रमित होने से बचा जा सके। मरीजों को सर्जिकल मास्क और दस्ताने पहनने व चेहरे को न छूने की सलाह दी गई है। अपने साथ हैंड सेनेटाइजर रखें और नियमित अंतराल पर हाथ साफ करते रहें।

Back to top button