मध्य प्रदेश

एमपी के सीएम शिवराज सिंह इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे, यह की अनुकरणीय अपील

भोपाल। इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अनुकरणीय अपील की है। उन्होंने कहा है कि कहीं कोई किसी प्रकार का आयोजन ना करें। यदि आप मुझसे स्नेह करते हैं तो एक पेड़ लगाएं या किसी जरूरतमंद की सहायता कर दें, यह मेरे लिए सबसे बड़ी शुभकामना होगी।
सीएम शिवराज ने ट्वीटर पर 50 सेकेंड का वीडियो जारी कर कहा कि व्यक्ति के जीवन में जन्मदिन महत्वपूर्ण दिन होता है। यह महत्वपूर्ण दिन जनता, समाज और सरकार की सेवा में लगे इसलिए मैंने तय किया है कि मैं आगामी 5 मार्च को अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। साथ ही सीएम ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि कोई औपचारिकता ना करें, सड़कों पर किसी प्रकार होर्डिंग ना लगाएं, अगर आपको मुझे शुभकामनाएं ही देनी है, यदि आप मुझसे स्नेह करते हैं तो एक पेड़ लगाएं या किसी जरूरतमंद की सहायता करें, मेरे लिए यही सबसे बड़ी शुभकामना होगी। ज्ञात हो कि सीएम शिवराज सिंह अपने जन्मदिन पर 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं। सीएम ने प्रदेश की 1 लाख से अधिक महिलाओं को भोपाल के जंबूरी मैदान में एकत्रित करने का टारगेट दिया है। मुख्यमंत्री खुद इस दिन एक महिला का फॉर्म भरकर मैदान में उपस्थित महिलाओं को लाड़ली बहन योजना की जानकारी देंगे।

Back to top button