छत्तीसगढ़दुनियादेशनई दिल्लीमध्य प्रदेशलखनऊ/उत्तरप्रदेशहिमाचल प्रदेश

चीन में होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स न्यूज। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस साल चीन के हांग्जो में होने वाले एशियन गेम्स में मेंस और वुमेंस दोनों क्रिकेट टीम को भेजने से इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने यह फैसला दोनों ही टीमों के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए लिया है। एशियन गेम्स 2022 पिछले साल ही चीन में होने थे, लेकिन, चीन की जीरो कोविड पॉलिसी के तहत पिछले वर्ष इन खेलों का आयोजन नहीं हो सका था। अब एशियन गेम्स 23 सितंबर से 28 अक्टूबर तक होने हैं और टी-20 फॉर्मेट में क्रिकेट का आयोजन होना है।

एशियन गेम्स के लिए भारत के शेफ डी मिशन भूपेंदर बाजवा ने बीसीसीआई के भारतीय क्रिकेट टीम को चीन नहीं भेजने के पीछे की वजह बताई है। बाजवा ने इस बात की पुष्टि की है कि क्रिकेट छोडक़र भारत की करीब-करीब हर खेल भागीदारी होगी। शेफ डी मिशन भूपेंदर बाजवा ने कहा कि एक खेल  को छोडक़र हमारे पास सभी खेलों में एंट्री आई है। उन्होंने कहा कि टीम व्यस्त रहेगी। हमने उन्हें तीन-चार ईमेल भेजे, लेकिन, जब हमें आयोजकों को एंट्री भेजनी है कि भारत से कितने खिलाड़ी और टीम हिस्सा लेने वाली हैं, तो बीसीसीआई ने कहा कि वो नहीं जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई को एंट्री भेजने की डेडलाइन से एक दिन पहले ही ओलंपिक संघ की तरफ से जानकारी मिली थी और पहले से ही भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल फाइनल किया जा चुका था। इस घटनाक्रम से जुड़े बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हमें डेडलाइन से ठीक एक दिन पहले आईओए से मेल मिला था। वहीं, बीसीसीआई महिला क्रिकेट के लिए एफटीपी पहले ही फाइनल कर चुका है। एशियन गेम्स के दौरान हमारी टीम उपलब्ध नहीं होगी। क्योंकि वे एक अन्य टूर्नामेंट में खेल रहे होंगे। फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत सितंबर-अक्टूबर में ही भारत को एशिया कप खेलना है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी भी करनी है। इसके अलावा अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप भारत में खेला जाना है। वहीं, इसी अवधि में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भी साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से लिमिटेड ओवर सीरीज खेलना है।

Back to top button