मध्य प्रदेश

बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के एवज में रिश्वत ले रहा शिक्षक गिरफ्तार

एक छात्रा के पिता की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा घूसखोर को

दमोह। बोर्ड परीक्षा में नकल कराने और अच्छे नंबरों से पास करवाने के एवज में एक छात्रा के पिता से रिश्वत ले रहे परीक्षा केंद्र प्रभारी को सागर लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। घूसखोर शिक्षक ने 5 हजार रुपए की घूस मांगी थी।

जानकारी के अनुसार दमोह जिले के पथरिया तहसील अंतर्गत ग्राम देवलाय निवासी आवेदक रामू पिता नन्हेभाई रैकवार ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि माध्यमिक शाला शिक्षक घनश्याम अहिरवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहगढ़ उसकी बेटी को बोर्ड परीक्षा में सहयोग करने और अच्छे नंबरों से पास करवाने के एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की तस्दीक करने के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए और योजना बनाई। इसके तहत आरोपी शिक्षक को 5 हजार की रिश्वत लेते घटनास्थल सीतानगर तिराहा नरसिंहगढ़ दमोह से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेडे, उप पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव, निरीक्षक वीएम द्विवेदी एवं प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय तथा आरक्षक सुरेंद्रसिंह और संजीव गोस्वामी शामिल थे।

Back to top button