मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के खंडवा के मोघट में सांप्रदायिक तनाव : थाने पर एक पक्ष के लोगों ने देर रात किया पथराव

पूरे शहर में धारा 144 लगाई, पार्षद गिरफ्तार, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में रविवार को दिन में एक मुस्लिम युवती के साथ चाय पी रहे दो हिंदू युवकों से मारपीट के बाद देर रात मोघट थाना पहुंचे मुस्लिम पक्ष के लोगों ने थाने में हंगामा किया और जमकर पथराव किया। इस पर पुलिस ने लाठियां बरसाकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया, वहीं एक पार्षद को गिरफ्तार कर लिया। तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन शहर में धारा 144 लगा दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार मामले की शुरूआत रविवार दोपहर को हुई, जब दो युवक और एक युवती एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में चाय पी रहे थे। इसी बात को लेकर मुस्लिम युवती पक्ष के लोगों ने साथ में चाय पी रहे दोनों हिंदू युवकों को उठाकर उनके साथ मारपीट कर दी। इस बात को लेकर दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले ने देर रात सांप्रदायिक रूप ले लिया। हुआ यूं कि रात्रि करीब 11 बजे कहारवाड़ी वार्ड पार्षद अशफाक सीगड़ 17 वर्षीय किशोरी के साथ मोघट थाने पहुंचा। उसका कहना था कि किशोरी की तरफ से फिर से केस दर्ज किया जाए। दोपहर में उसने दबाव में केस दर्ज कराया था। अशफाक के साथ भीड़ भी थाने पहुंची। उन्होंने केस दर्ज करवाने के लिए हंगामा किया। इस बीच कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया। इसी दौरान गांधी नगर के मुख्य गेट के पास मुस्लिम समुदाय के एक युवक के साथ मारपीट की घटना हो गई। इसके बाद यहां दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। कुछ देर बाद थाने में मुस्लिम समुदाय के लोगों की फिर से भीड़ लगाना शुरू हुई। हंगामा करती भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। इसके बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगा दी और पूरे शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया। कलेक्टर, एसपी सहित एसडीएम भी शहर की सड़कों पर रात भर गस्त करते रहे।
कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की अफवाह ना फैलाएं और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें। न ही कोई कानून को अपने हाथ में ले। यदि सोशल मीडिया के जरिए कहीं कुछ आपत्तिजनक पोस्ट आती है तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि दोपहर में टी-बार की घटना में पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। इसके बाद आरोपित पक्ष के समुदाय के कुछ लोगों ने भीड़ लाकर साम्प्रदायिक माहौल बनाकर तनाव पैदा करने की कोशिश की और थाने पर आकर दबाव बनाया, जिसे पुलिस ने तुरंत ही नियंत्रित कर लिया। शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे, इसलिए शहरी क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। पार्षद अशफाक को हिरासत में लिया गया है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर

बताया जाता है पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार करने के साथ ही दो और लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है। शहर के नगरीय क्षेत्र में धारा 144 प्रभावशील है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें 2 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय पार्षद को भी आरोपी बनाया है जिसने भीड़ लाकर थाने के सामने प्रदर्शन किया था। पुलिस वीडियो फुटेज के जरिए नारेबाजी करने वालों की पहचान कर रही है। पुलिस ने आगामी त्योहारों को देखते हुए शहर का सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने निगम सीमा क्षेत्र में धारा 144 लगाई है। इस समय स्थिति पूरी तरह शांत है, शहर में सामान्य गतिविधियां चल रही हैं, कहीं किसी तरह का कोई तनाव नहीं है।

 

Back to top button