मध्य प्रदेश

चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों की आज से शुरू करेगा समीक्षा

भोपाल। मध्य प्रदेश में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा सोमवार से चुनाव आयोग की टीम करेगी। तीन दिवसीय समीक्षा की शुरुआत भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक के साथ होगी। इसमें कलेक्टर व एसपी से रिपोर्ट ली जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में दल सोमवार से प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखेगा। मंगलवार को प्रदेश के शेष सभी संभागों के अंतर्गत आने वाले जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को बुलाया गया है।  इन्हें जिलों में मतदाता सूची, मतदान केंद्र, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जांच, चुनाव में लगने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण आदि की जानकारी देनी होगी। बुधवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोग की टीम बैठक करेगी।

पहले दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग की बैठक होगी। इसमें जिलों में अब तक चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी लेने के साथ दो अगस्त से प्रारंभ होने वाले मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में पूछा जाएगा। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल, रीवा, जबलपुर सहित अन्य संभागों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक रखी गई है। बुधवार को आयोग की टीम मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह, वित्त, सामान्य प्रशासन सहित अन्य विभाग के प्रमुखों के साथ चर्चा की जाएगी। इसके बाद चुनाव में धनबल के उपयोग को रोकने के लिए आयकर, आबकारी, वाणिज्यिक कर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, राज्यस्तरीय बैंकर समिति, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सहित अन्य विभागों के प्रमुखों से तैयारियों की जानकारी ली जाएंगी।

Back to top button