मध्य प्रदेश

आकर्षण का केंद्र बना वंदे भारत ट्रेन का रैक, रानी कमलापति स्टेशन पर देखने पहुंच रहे लोग

भोपाल। मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति से देश की राजधानी दिल्ली के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में तय करेगी। ट्रेन का रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंच चुका है, जो कि रेल यात्रियों और लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं।

मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक चेन्नई से भोपाल पहुंच चुका है। यह रैक भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के आउटर पर खड़ा हुआ है। नई आकर्षक सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेन को देखने के लिए रानी कमलापति स्टेशन के यात्री और बाहर से भी लोग पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि 1 अप्रैल से यह ट्रेन अपने ट्रैक पर चलेगी। यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे। मोदी रक्षा मंत्रालय के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सिलसिले में भोपाल आ रहे हैं, इसी बीच वे इस वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर मप्र वासियों को सौगात देंगे। वंदे भारत ट्रेन 694 किलोमीटर का सफर 7.45 घंटे में तय करेगी। वापसी में ट्रेन 7.50 घंटे का समय लेगी। ट्रेन का ट्रायल भी एक दिन पहले रेलवे कर चुका है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की योजना के तहत देश में 2019 से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, अब भोपाल से दिल्ली के बीच भी चलेगी। मोदी भोपाल प्रवास पर 1 अप्रैल को आ रहे हैं जिसमें वे सेना के तीनों अंगों की बैठक में शामिल होंगे और इस अवसर पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना कर सकते हैं।

Back to top button