मध्य प्रदेश

24 अप्रैल को  दतिया और 27 अप्रैल को मंडला जिले का कार्यक्रम उत्सवी माहौल में हो

सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रालय में इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में दिए निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मंडला जिले में 27 अप्रैल को होने वाला कार्यक्रम । ऐसा वातावरण बने कि लोग आकर्षित हों। कार्यक्रम में लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में कोदो-कुटकी और अन्य मोटे अनाजों की जानकारी दी जाये। मंडला में होने वाले कार्यक्रम में 75 हजार हितग्राही शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में 27 अप्रैल को मंडला जिले के निवास ब्लॉक के नारायणगंज में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक ले रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, स्व-सहायता समूह की महिलाओं को लाभान्वित करेंगे। पेसा मोबिलाइजर, जन-सेवा मित्र, जन अभियान परिषद के सदस्यों से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान वन्य-प्राणी प्रबंधन कार्यशाला में भी शामिल होंगे। कार्यशाला ग्राम मोचा में 27 से 29 अप्रैल तक होगी। वन्य-प्राणी प्रबंधन पर लघु फिल्म दिखाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कार्यशाला में विदेश से आने वाले अतिथियों का स्वागत बेहतर हो।

वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 24 अप्रैल को दतिया के गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारी बेहतर हो। रथ यात्रा की तैयारी में कोई कमी नहीं रहे। जन-सहयोग से गौरव दिवस मनाया जाये। श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्थाएँ हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दतिया गौरव सम्मान प्रदान करने की भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में 24 अप्रैल को दतिया जिले में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक ली।

Back to top button