मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना पर सवाल का वीडियो ट्वीट कर घिरे सीहोर कलेक्टर

वीडियो में महिला ने कहा- किचन का बजट बिगड़ चुका, हजार रुपए में क्या होता है?

भोपाल। मप्र सरकार और उसके मुखिया शिवराज सिंह चौहान की प्रमुख योजना ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री चौहान के जिले सीहोर की एक हितग्राही महिला द्वारा योजना को लेकर उठाए गए सवाल का वीडियो ट्वीट पर अपलोड कर मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर के कलेक्टर घिर गए हैं। हालांकि इस वीडियो वाले ट्वीट को उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक कलेक्टर ट्रोल हो गए। तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने सच्चाई से अवगत कराने के लिए कलेक्टर का धन्यवाद किया है।
चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोकस खासतौर पर महिला मतदाताओं पर है। आधी आबादी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लाड़ली बहना योजना लांच की है, जिसमें प्रदेश भर से लगभग एक करोड़ 25 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है। इनकी जांच के बाद लगभग एक करोड़ हितग्राहियों को योजना के लिए पात्र माना गया है। इसके तहत 10 जून से पात्र हितग्राही महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये महीने प्रदेश सरकार जमा करवाने वाली है। लेकिन इसी बीच लाड़ली बहना योजना को लेकर महिलाओं के मन में कुछ सवाल भी उठ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की एक महिला हितग्राही पूनम विश्वकर्मा ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा – मैं इस योजना के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आभारी हूं। एक हजार रुपये हर महीने मिलेंगे। इस पैसे का क्या करेंगे, अभी यह नहीं सोचा है, लेकिन संभालकर रखेंगे, जरूरत के अनुसार उपयोग करेंगे। लाड़ली बहना योजना का स्वीकृति पत्र दिखाते हुए महिला ने कहा कि आने वाले समय में चाहे किसी की भी सरकार को यह योजना बंद नहीं होना चाहिए। पत्रकार ने जब पूछा कि एक हजार रुपये हर महीने मिलने से आप कितनी खुश हैं, तो जवाब में महिला ने कहा कि इसमें खुशी वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि हम हमारी रसोई चलाते हैं, तो हमें पता है महंगाई कितनी बढ़ी है। किचन का बजट बिगड़ चुका है।

रिएक्शन आने शुरू हुए तो फिर कलेक्टर ने हटा दिया वीडियो

सीहोर जिले की महिला हितग्राही पूनम विश्वकर्मा का लाड़ली बहना योजना को लेकर यह वीडियो सीहोर कलेक्टर प्रवीण कुमार अढाची द्वारा ट्वीट कर अपलोड कर दिया गया, इसके बाद कलेक्टर को इस वीडियो के रिएक्शन मिलने शुरू हो गए, तो कलेक्टर द्वारा ट्वीट डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक वायरल हो चुका था। कलेक्टर अब इस मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। हो सकता है आने वाले समय में उन पर कार्रवाई भी हो जाए। हालांकि कलेक्टर से इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।

कांग्रेस हुई हमलावर

मुद़्दा हाथ लगते ही इस मामले में कांग्रेस नेता हमलावर भूमिका में आ गए। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट किया – सच्चाई से अवगत कराने के लिए सीहोर कलेक्टर का धन्यवाद। यादव ने उल्लेख किया शिवराज जी सुनिये आपकी बहनें बढ़ती महंगाई से कितनी त्रस्त हैं। रसोई चलाने में कितनी परेशानी आ रही है। उन्होंने आगे लिखा- प्रदेश की महिलाओं का संदेश साफ, भाजपा इस बार प्रदेश से साफ। बाद में मप्र कांग्रेस द्वारा इस वीडियो को वायरल किया गया है।

 

Back to top button