मध्य प्रदेश

विधानसभा में हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे की गूंज, कांग्रेस ने सरकार को घेरा…

भोपाल

हरदा पटाखा फक्ट्री में लगी आग के मामले में कांग्रेस ने अब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने अलग-अलग बयान जारी कर सरकार को इस मामले में आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस इस मामले को सदन में भी उठाएगी। जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस का एक दल हरदा पहुंचा है और घटना स्थल और वहां के लोगों से बातचीत कर रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हरदा में जो हादसा हुआ है वह शासन और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुरुवार को सदन में इस मामले को पूरी ताकत के साथ उठाएंगी। हर पीड़ित को हम न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि हरदा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेताओं के आश्रय में अवैध फैक्ट्री संचालन हो रही थी। जब कलेक्टर ने फैक्ट्री की परमिशन रद्द कर दी थी तो कमिश्नर ने कैसे स्टे लगाया। यह सब कुछ सरकार की नाक के नीचे हो रहा था।

Back to top button