मध्य प्रदेश

सचिन, युवराज और वाटसन सहित कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंदौर पहुंचे, होलकर स्टेडियम में 17 से 19 सितंबर तक चलेगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीग …

इंदौर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड लीग के इंदौर के होलकर स्टेडियम में प्रस्तावित मैच के लिए दिग्गज क्रिकेटरों के इंदौर आने का सिलसिला गुरुवार शाम से शुरू हो गया। सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, युवराज सिंह, शेन वाटसन और दिलशान सहित कई क्रिकेटर यहां 17 से 19 सितम्बर तक खेले जाने वाले रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज 2022 के 5 मुकाबलों के लिए इंदौर पहुंच गए हैं। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह व अन्य क्रिकेटर्स का इंदौर में बारिश ने स्वागत किया।

इंदौर आने के पूर्व फ्लाइट में बैठने के बाद सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्विट किया, जिसमें उन्होंने क्रिकेटरों का एक फ्रेम में फोटो लिया और लिखा है कि क्या आप मुझे इन तस्वीर में अंतरराष्ट्रीय रन और विकेट की संख्या बता सकते हैं। वहीं तेज बारिश के चलते रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत इंदौर में होने वाला इंडिया लिजेंड्स वर्सेस न्यूजीलैंड लिजेंड्स मैच का शेड्‌यूल बदल दिया गया है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज मैचेस की अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की गई है। इसके मुताबिक इंदौर के होलकर स्टेडियम में 18 सितंबर रविवार की शाम 7.30 बजे होने वाला इंडिया लिजेंड्स वर्सेस न्यूजीलैंड लिजेंड्स का मैच अब सोमवार 19 सितंबर को शाम 7.30 बजे होगा।

इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी भिड़ंत

इंडिया लिजेंड्स की ओर से सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से शेन बांड, रॉस टेलर, क्रैग मैकमिलन, जैकब ओरम, कायली मिल्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। इसी तरह बांग्लादेश, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स भी अपना दम दिखाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Hindi Cricket news के लिए आप asportsn.com पर जाकर देख सकते है।

यह है टूर्नामेंट का संशोधित शेड्यूल

  • 17 सितंबर – बांग्लादेश लीजेंड्स वि. न्यूजीलैंड लीजेंड्स – दोपहर 3.30 बजे से।
  • 17 सितंबर – इंग्लैंड लीजेंड्स वि. वेस्टइंडीज लीजेंड्स – शाम 7.30 बजे से।
  • 18 सितंबर – श्रीलंका लीजेंड्स वि. दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स – दोपहर 3.30 बजे से।
  • 18 सितंबर – आस्ट्रेलिया लीजेंड्स वि. बांग्लादेश लीजेंड्स – शाम 7.30 बजे से।
  • 19 सितंबर – भारत लीजेंड्स वि. बांग्लादेश लीजेंड्स – शाम 7.30 बजे से।
Back to top button