मध्य प्रदेश

प्रदेश में कोरोना के 26 नए पॉजिटिव, भोपाल में 12, इंदौर 6 मरीज मिले; कुल एक्टिव केस 164 हुए

कोविड पॉजिटिविटी रेट तीन दिन में 1.7 से बढक़र 3.4 हुआ

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले एकबार फिर बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 26 मामले सामने आए। इसमें सबसे अधिक 12 पॉजिटिव केस भोपाल से मिले हैं। जिसके बाद शहर में एक्टिव केस की संख्या 90 हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज थ्री ईएमई सेंटर, डीआरएम कार्यालय और एयरपोर्ट रोड इलाके में हैं। स्टेट कोविड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश में भोपाल के बाद इंदौर में 6, खंडवा में 3, नर्मदापुरम-नरसिंहपुर में 1-1 नए मरीज मिले हैं।राजधानी भोपाल के 90 एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इसमें 1 व्यक्ति नॉन वैक्सीनेटेड है। बाकी सभी मरीज वैक्सीनेटेड हैं। तीन मरीज भोपाल में भर्ती हैं, इसमें से एक मरीज चिरायु में और दो मरीज कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें 1 महिला और 2 पुरुष हैं।

19 से 70 साल तक के मरीजों की अधिक संख्या

भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों में 18 साल तक की उम्र के सिर्फ 7 मामले हैं। वहीं बचे हुए सारे पॉजिटिव केस 19 से 70 साल तक की उम्र के लोग हैं। दूसरी तरफ इन एक्टिव केस में 63 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। प्रदेश की अलग-अलग लैब्स में गुरुवार को कोरोना के 744 नमूनों की जांच की गई। इनमें से 26 सैम्पल पॉजिटिव निकले। इससे राज्य की कोविड पॉजीटिविटी दर 3.4 हो गई है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य संचालनालय की कोविड बुलेटिन रिपोर्ट में हुई है। इससे पहले पॉजिटिविटी रेट मंगलवार को 2.4, सोमवार को 1.7 था।

प्रदेश भर में कुल एक्टिव केस 164

इसी के साथ अब प्रदेश भर में कुल एक्टिव केस की संख्या 164 हो गई है। इसमें भोपाल में 90, इंदौर में 42, जबलपुर में 11, ग्वालियर में 4, खंडवा में 3, नर्मदापुरम में 5, नरसिंहपुर में 2, बड़वानी, सागर, राजगढ़ और उज्जैन से 1-1 कोरोना के एक्टिव केस शामिल हैं। इससे पहले 3 अप्रैल को एक्टिव केस 101 और 4 व 5 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या 126 थी।

Back to top button