मध्य प्रदेश

सिंधिया को हराने वाले सांसद यादव बने बीजेपी प्रवक्ता, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई टीम बनी…

भोपाल. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी के बाकी सदस्यों का ऐलान कर दिया है. शनिवार देर रात जारी हुई सूची में सह मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्यों का ऐलान किया गया. सूची में 8 सह मीडिया प्रभारी और 17 प्रवक्ताओं के नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि लोकसभा चुनाव 2019 में गुना संसदीय सीट से तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिकस्त देने वाले सांसद केपी यादव को प्रवक्ताओं की सूची में शामिल किया गया है. इसके अलावा सिंधिया के करीबी पंकज चतुर्वेदी भी प्रवक्ता बनाए गए हैं. विधायक यशपाल सिंह सिसोदया पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और सुमेर सिंह सोलंकी भी प्रवक्ता बनाए गए हैं.

नरेंद्र शिवाजी पटेल- भोपाल, विवेक तिवारी- भोपाल, – जवाहर प्रजापति- ग्वालियर, प्रशांत तिवारी- जबलपुर, अनिल पटेल- रीवा, आशीष तिवारी- पन्ना, सचिन सक्सेना- उज्जैन, दीपक जैन- इंदौर।

यशपाल सिंह सिसोदिया- मंदसौर, अर्चना चिटनिस- बुरहानपुर, महेंद्र सिंह सोलंकी- देवास, सुमेर सिंह सोलंकी- बड़वानी, केपी यादव- अशोकनगर, हितेश वाजपेई- भोपाल, उमेश शर्मा- इंदौर, राजपाल सिसोदिया- उज्जैन, शशिकांत शुक्ला- जबलपुर, पंकज चतुर्वेदी- भोपाल, अनवर पटेल- उज्जैन, राम डागोरे- खंडवा, आशीष अग्रवाल- ग्वालियर, दुर्गेश केसवानी- भोपाल, नेहा बग्गा- भोपाल, दिव्या गुप्ता- इंदौर, प्रह्लाद कुशवाहा- सतना।

Back to top button