मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के जबलपुर और उमरिया में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। पचमढ़ी से लगभग 218 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये है। जबलपुर संभाग में भी इसका असर देखने को मिला। सुबह 11 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है। यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट करके दी है। बताया गया कि जमीन के 23 किलोमीटर नीचे 3.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है।

9 दिन पहले भी प्रदेश के कई जिलों में महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
ज्ञात हो कि 9 दिन पहले भी प्रदेश के ग्वालियर सहित कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। उस समय ग्वालियर से दक्षिण पूर्व में 28 किलोमीटर दूर टेकनपुर इलाके में जमीन से 10 किमी नीचे गहराई में भूकंप का केंद्र रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक ग्वालियर में 4.0 रिएक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र ग्वालियर रहा, लेकिन इसका प्रभावित क्षेत्र भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया और शिवपुरी जिलों में भी रहा था।

Back to top button