सब्जी में नमक कम तो पत्नी को मार डाला जान से …

उदयपुर. गोवर्धन बिलास थाना क्षेत्र के खरपणा में सब्जी में नमक कम डालने जैसी छोटी सी बात पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.

इससे पहले भी यह संतान नहीं होने की बात पर पत्नी से मारपीट करता था. आरोपी मांगीलाल के साथ महिला तारा का विवाह 12 साल पहले हुआ था. दो दिन पहले भी मारपीट के बाद पत्नी अपने पीहर चली गई थी. इसके बाद मांगीलाल पंच को लेकर उसके पर पहुंचा और मारपीट नहीं करने का आश्वासन देकर वापस ले आया था.
प्रथम दृष्टया विवाहित की मौत पेट के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आने से हुई है. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ चल रही है.
महिला के पिता बेरी कुआ गिर्वा निवासी मांगीलाल ने आरोप लगाया कि देर रात करीब 1 बजे उसकी नवासी आशा और पोता धर्मा का फोन आया कि खाने में नमक कम डालने की बात पर मांगीलाल ने तारा से मारपीट की.
वे एमबी हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित दिया. मांगीलाल पर हत्या का केस दर्ज कराया है.