राजस्थान के राज्यपाल कलराज हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में गए थे, अब गए आइसोलेशन में …

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राजभवन ने मिश्र के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी शुक्रवार को दी। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल उनकी सेहत सामान्य है और वे आइसोलेशन में हैं।

बता दें कि राज्यपाल दो दिन पहले ही जयपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में गए थे। जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि सभी लोग सतर्क रहें और संपर्क में आए हों तो जांच करवा लें। आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1474 तक पहुंच चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जयपुर में 2 और नागौर में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।