लखनऊ/उत्तरप्रदेशदेशनई दिल्लीलेखक की कलम से

Atiq Ahmed की हत्या के बाद भाजपाइयों ने फोड़े पटाखे, UP में धारा 144 लागू, CM योगी ने जांच के लिए की न्यायिक आयोग की घोषणा…

लखनऊ. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की शूटआउट में हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उन्होंने यूपी डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारियों को प्रयागराज जाने के निर्देश दिए हैं और हर दो घंटे पर अपडेट देने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की घोषणा की है, जो शनिवार रात पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच करेगा. राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी स्थिति की निगरानी के लिए प्रयागराज जा रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि अतीक और उसके भाई की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इस बीच, प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े हैं.

Back to top button