राजस्थान

डॉक्टरों की हड़ताल ने गौ माताओं की बढ़ाई परेशानी, राजस्थान के इस जिले में फिर लौटा लंपी वायरस….

डॉक्टरों की हड़ताल से गौमाताओं को भारी संकट झेलना पड़ रहा है। डॉक्टर मांगों को लेकर अपने कर्तव्य से विमुख हो गए हैं। जिसके कारण गौमाताओं को तड़प-तड़पकर अपने प्राण त्यागने पड़ रहे हैं। राजस्थान के झालावाड़ में एक बार फिर से लंपी वायरस ने दस्तक दी है। जिले की सबसे बड़ी श्री कृष्ण गौशाला में पिछले 10 दिनों में डेढ़ दर्जन से अधिक गोवंश इससे संक्रमित हो गए हैं।

पशु चिकित्सकों की हड़ताल के चलते वायरस पर काबू पाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर गौशाला संचालकों ने चिंता व्यक्त करते हुए सरकार और प्रशासन से उपचार की व्यवस्था कराने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार गौशाला में 1100 गोवंश रहते हैं ,संक्रमण का ध्यान रखते हुए समय-समय पर हाइपो का छिड़काव भी करवाया जा रहा है। संक्रमित गोवंशों को एक अलग से बनाए गए शेड में रखने की व्यवस्था की गई है।

Back to top button