लखनऊ/उत्तरप्रदेश

तलाकशुदा पत्नी पूनम यादव को युवक ने सब्बल मारकर उतारा मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप…

गोरखपुर. उमेश साहनी नगर निगम में कर्मचारी है. उसका कटिया बंधे के पास मकान है, जिसके कुछ हिस्सों को उसने किराए पर भी दिया है. पहली पत्नी पूनम देवी से उमेश का तलाक हो गया है. उमेश ने पत्नी को दोनों बेटियों तनुजा साहनी (19) व अनामिका साहनी (20) व बेटे राज (10) के साथ घर से निकाल दिया था. पत्नी ने कोर्ट में केस किया था. कोर्ट ने घर में एक कमरा और गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था.

रामगढ़ताल इलाके में कटिया बंधे के पास घर में नगर निगम कर्मी उमेश साहनी ने तलाकशुदा पत्नी पूनम देवी (40) के सिर पर सब्बल मारकर उसकी हत्या कर दी. बचाव में आईं दो बेटियों के सिर पर भी उसने सब्बल से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं. दोनों का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद से आरोपी उमेश साहनी फरार है.

बताया जा रहा है कि रविवार को पूनम अपने दो बेटियों के साथ घर पर पहुंच गई. उस समय उमेश घर पर नहीं था और उसकी दूसरी पत्नी प्रिया यादव भी मायके गई थी. शीशा तोड़कर एक बेटी घर में गई और फिर दरवाजा अंदर से खोला, जिसके बाद अन्य लोग अंदर चले गए. तीनों कमरे में गए और वहां पर दूसरी पत्नी प्रिया यादव के सामान को आग लगा दिया और उसी कमरे में खुद का सामान रख दिया. तभी उमेश वहां पहुंच गया और दोनों के बीच विवाद होने लगा.

आरोप है कि इसी दौरान सब्बल से उमेश ने पूनम के सिर पर हमला कर दिया. मां पर हमला देखकर बेटियां बचाने गईं तो उनके सिर पर भी उमेश ने हमला कर दिया. तीनों जमीन पर गिरकर तड़पने लगे. इसके बाद उमेश ने पूरे कमरे को साफ किया और तीनों को एक ठेले पर लादकर कहीं ले जा रहा था. पास में ही रहने वाली एक रिश्तेदार को इसकी भनक लग गई और उसने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी दूर से पुलिस को देखते ही ठेला छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर पूनम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Back to top button