
रायपुर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से सांसद सुनील और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने आज मुलाकात की. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से अनुरोध करते हुए सुनील ने कहा, कल पहले चरण का चुनाव है. तीन दिन पहले नक्सलियों ने नारायणपुर भाजपा उपाध्यक्ष को बाजार के अंदर मौत के घाट उतारा. इसलिए सभी मतदान कर सकें इसके लिए कड़ी व्यवस्था की जाए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले से मुलाकात के दौरान सांसद सोनी ने कहा, सभी दल के लोग मिलकर मतदाता को लेकर आ सके ऐसी व्यवस्था हो. निर्वाचन प्रमुख से आग्रह किया है कि खून की होली कब तक चलेगी. कल बिना हिंसा के चुनाव हो और इसकी पुनवृत्ति न हो,
पुलिस प्रशासन से भी कहूंगा कि सरकार आती है जाती है, भविष्य वक्ता न हो. पुरजोर तरीके से दावा करते हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि भाजपा की सरकार बन रही है. अपनी वर्दी अगर पहननी है तो ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी करें नहीं तो आने वाला समय अच्छा नहीं है. चुनाव को प्रभावित करना देश के नियम कायदे को दरकिनार होने वाले लोग हैं, वह लोकतंत्र के खिलाफ करेंगे.