मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में कांग्रेस निकालेगी ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’

19 जुलाई को सीधी जिले से होगी शुरुआत, 7 अगस्त को झाबुआ में होगा समापन, एक दिन में दो विधानसभा से गुजरेगी

भोपाल। मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस हर वर्ग को साधने में जुटी हुई है। पांच गारंटी के बाद अब कांग्रेस ने आदिवासियों को साधने के लिए प्रदेश में ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ निकालने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत 19 जुलाई से सीधी जिले से होगी। इस यात्रा का समापन 7 अगस्त को झाबुआ जिले में होगा। इसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होंगे।

यह जानकारी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष रामु टेकाम ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि ‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ प्रदेश के 17 जिलों से गुजरेगी। यात्रा के दौरान कांग्रेस के आदिवासी नेता जनता से चर्चा करेंगे, जिसमें प्रदेश में आदिवासियों पर हुए अत्याचार के बारे में समाज को बताया जाएगा। 20 दिन चलने वाली कांग्रेस की इस यात्रा का 30 जुलाई को हॉल्ट रहेगा। यह यात्रा आदिवासी नेता, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया और कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष रामु टेकाम के नेतृत्व में निकाली जाएगी।

प्रदेश के 35 आदिवासी बाहुल्य इलाकों से गुजरेगी यात्रा

‘आदिवासी स्वाभिमान यात्रा’ एक दिन में दो विधानसभा से गुजरेगी। प्रदेश के सीधी, से शुरू होकर धौहनी, ब्यौहारी, मानपुर, जयसिंघनगर, जैतपुर, अनूपपुर, पुष्पराजगंज, डिंडोरी, शाहपुर, निवास, मंडला, बिछिया, बैहारी, परसवाड़ा, बरघाट, लखनादौन, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, घोड़ाडोंगरी, टिमरनी, हरसूद, पंधाना, नेपानगर, भिकनगांव, भगवानपुर, सेंधवा, पानसेमल, बड़वानी, कुक्षी, मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, जोबट होते हुए झाबुआ विधानसभा में पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा।

Back to top button