मध्य प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी 27 जून काे आएंगे : भोपाल के: नए इलाके में कर सकते हैं रोड शो

दौरे की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ली बैठक

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मप्र दौरे पर आ रहे हैं, इस दौरान मोदी धार के बाद भोपाल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी की लोकप्रियता को भुनाने के लिए भाजपा नए शहर में उनका रोड शो का कार्यक्रम आयोजित करना चाह रही है, अभी इसको लेकर दिल्ली से हरी झंडी नहीं मिली है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के दौरान मोदी का भोपाल शहर में रोड शो आयोजित करने पर भी विचार हुआ। रोड शो के लिए अभी फाइनल अनुमति दिल्ली से प्राप्त नहीं हुई है। संगठन का प्रयास है कि भोपाल के नए शहर के अरेरा कालोनी एवं एमपी नगर के आसपास प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रखा जाए।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई विशेष बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के प्रमुख और चुनिंदा पदाधिकारी शामिल हुए। बाद में विस्तृत बैठक में सभी पदाधिकारी एक बार फिर बैठकर तैयारियों को अंतिम रूप देंगे। गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित तैयारी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी, प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग, विधायकद्वय रामेश्वर शर्मा एवं कृष्णा गौर, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, सीमा सिंह, प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल एवं राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के दौरान मोदी का भोपाल शहर में रोड शो आयोजित करने पर भी विचार हुआ। रोड शो के लिए अभी फाइनल अनुमति दिल्ली से प्राप्त नहीं हुई है। संगठन का प्रयास है कि भोपाल के नए शहर के अरेरा कालोनी एवं एमपी नगर के आसपास प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो रखा जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल शहर में जबर्दस्त स्वागत किए जाने की भी तैयारी है। मोदी के स्वागत में जगह-जगह मंच सजाए जाएंगे, कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने, मुस्लिम महिलाओं को राहत देते हुए तीन तलाक को गैर कानूनी घोषित किए जाने, अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाए जाने जैसे प्रमुख उपलब्धियों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न समाजों के द्वारा भी मोदी का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया जाएगा।

Back to top button