मध्य प्रदेश

कॉग्रेस ने अडानी ग्रुप के खिलाफ एलआईसी कार्यालय पर किया विरोध प्रर्दशन

भोपाल।  हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप पर वित्तीय फ्रॉड के आरोपों के बीच विपक्षी दलो ने जहॉ केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, वहीं इसे लेकर अब सड़को पर भी विरोध प्रर्दशन हो रहे है। जिला कांग्रेस कमेटी ने राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट क्षेत्र मे स्थित एलआईसी दफ्तर के सामने प्रर्दशन कर जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध जताया। प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी लंबे समय से केंद्र सरकार को आगाह कर रहे थे, उसके बाद भी उनके कानों में जूं नहीं रेंगी। आज अडानी ग्रुप के शेयर गिर रहे हैं, जिससे जनता की गाढ़ी कमाई खतरे में है। विधायक शर्मा ने मांग की है के सरकार संसदीय समिति से जांच करवा कर वाइट पेपर प्रस्तुत करे और तत्काल अडानी का पासपोर्ट जप्त करें। वही जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार दो बड़े उद्योगपतियों की सरकार हैं। गौतम अडानी ने चाहे स्टेट बैंक का पैसा खाया हो या एलआईसी का उन्हें उसका पूरा हिसाब देना होगा, केंद्र में बैठी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है, कि जनता की गाढ़ी कमाई सुरक्षित रहे और उन्हें पूरा पैसा भी वापस मिले। विरोध प्रर्दशन मे कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पार्टी के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार पटेल, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Back to top button