मध्य प्रदेश

15 मई तक जुड़ेंगे मतदाता सूची में नए नाम, नेता और कार्यकर्ता सभी हुए सक्रिय

भाजपा ने सभी पार्षदों को भिड़ाया, घर-घर जाकर सर्वे करने को भी कहा, कांग्रेस भी जुटी

भोपाल। मतदाता सूची को लेकर एक बार फिर प्रशासन नाम जोडऩे और उसमें संशोधन करने का काम कर रहा है। इसको लेकर भाजपा के सभी पार्षदों केा अपने-अपने क्षेत्र में नाम अपडेट करने के लिए कहा है। साथ ही जो नए लोग वार्ड में आए हैं, उनके नाम भी जुड़वाने के लिए कार्यकर्ताओं को घर-घर जाने के लिए बोला है।

एक तरफ कांग्रेस मतदाता सूची में फर्जी नामों को लेकर आरोप लगा रही है और मतदाता सूची का फिजिकल सर्वे करवा रही है। कांग्रेस इसको लेकर हाईकोर्ट तक गई और उसके बाद सूची वेरिफिकेशन का काम किया जा रहा है, ताकि फर्जी नामों की जांच ाहो सके। इसी बीच जिला निर्वाचन अधिकारी द़्वारा नए नामों को जोडऩे और नामों में संशोधन करने का काम किया जा रहा है। भाजपा द्वारा इसको लेकर अपने सभी पार्षदों से कहा गया है कि जिन लोगों के नाम नहीं जुड़े हैं, उनके नामों को जुड़वाने का काम करें और अगर संशोधन करवाना हो तो भी करवाएं। यह कार्य 15 मई तक होगा। पार्षद कार्यालयों और मतदान केन्द्रों पर इसकी व्यवस्था की गई है। नए नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, 18 साल की आयु में माता पिता के मतदाता परिचय पत्र की फोटोकापी, स्थानांतरण की स्थिति में पुराना परिचय पत्र और संशोधन की स्थिति में  भी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है। दूसरी ओर कांग्रेस भी मतदाता सूची को लेकर सतर्कता बरत रही है। जिन लोगों को विधानसभा चुनाव लडऩा है, वे भी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से सूची की जांच करवा रहे हैं, ताकि चुनाव के समय कोई गड़बड़ न हो।

Back to top button