मध्य प्रदेश

छतरपुर के बाद 25 से टीकमगढ़ में होगी पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा

दरबार में आएंगे लाखों श्रद्धालु, आयोजन की तैयारियां तेज

टीकमगढ़। छतरपुर के बाद अब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा टीकमगढ़ में होने वाली है। यह कथा 25 फरवरी से 5 मार्च के बीच होगी। क्योंकि, बागेश्वर धाम के पंडित शास्त्री के अनुयायी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस आयोजन में भी लाखों लोगों के आने की उम्मीद को देखते हुए नगर में बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति द्वारा व्यवस्थाओं संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजन समिति की ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम कथा की व्यवस्थाओं के लिए 12 समितियों का गठन किया गया है। 25 फरवरी को कलश यात्रा का आयोजन होगा, जो महेंद्र सागर तालाब स्थित प्रतापेश्वर मंदिर से शुरू होगी और ताल दरवाजा, पपौरा चौराहा, जेठा चौराहा, पुराना डाकखाना, कटरा बाजार, नझाई बाजार, लुकमान चौराहा, सिंधी धर्मशाला, सिविल लाइन रोड होते हुए कथा स्थल गंजीखाना स्टेडियम पहुंचेगी। यहां पर कलश स्थापना के साथ कथा का शुभारंभ किया जाएगा। कलश यात्रा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सहित जिले के अनेक साधु-संत शामिल होंगे।

घर-घर जाकर दिए जा रहे आमंत्रण

आयोजन समिति के अनुसार कथा को लेकर पिछले एक माह से लगातार महाआरती एवं आमंत्रण वितरण का कार्य किया जा रहा है। समिति कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमंत्रण कार्ड दे रहे हैं। वहीं, शहर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्रों में शाम को महाआरती का आयोजन कर लोगों से कथा में शामिल होने की अपील की जा रही है। आयोजक राजेंद्र तिवारी ने बताया कि इस बार की कलश यात्रा भी भव्य और जोरदार होगी। इसमें 50 हजार महिलाओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में पिछली जुटी भीड़ को देखते हुए इस बार गंजीखाने में आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सुरेश दौंदेरिया, जीपी यादव, प्रदीप खरे, राहुत तिवारी, दुष्यंत महाराज, पूनम जयसवाल, रामगोपाल शर्मा, महेन्द्र द्विवेदी, मिनी खरे, रामकुमारी द्विवेदी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Back to top button