मध्य प्रदेश

भोपाल में पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

कथा को एतिहासिक बनाने भोपाल के हर वर्ग और समाज की होगी भागीदारी : सारंग

भोपाल। पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग व उनकी धर्मपत्नी स्व. प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। रविवार को कथा की तैयारियों को लेकर लिंक रोड नंबर 1 स्थित गुजराती भवन में शहर के प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भोपाल में पहली बार देश के प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा होने जा रही है। 10 जून से 14 जून तक पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित मैदान में कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा में देशभर से लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। सभी श्रद्धालु सुगमता से कथा का श्रवण कर सकुशल अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचें इसके लिये उन्होंने सर्व समाज से केवल तन और मन से सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान भोपाल महापौर मालती राय, रवि गगरानी, प्रमोद नेमा, अजय श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, प्रमोद जैन हिमांशू, गोविंद गोयल, जेपी धनोपिया, रमा, सुषमा पाराशर, मनोज जैन, पाली, राजेश वाधवानी, मनोज गोलानी, संजय वलेचा, अमित पाटीदार, शिवदयाल प्रजापति, दिनेश मौर्य, सुरेंद्र नेमा आदि ने आयोजन को सफल बनाने के लिये अपने सुझाव दिये।

Back to top button