बिलासपुर

गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही में निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर डॉ अलंग ने

मतदानकर्मियों के लिये वाहन 30 जनवरी को सुबह 4 बजे से होगी रवाना

बिलासपुर । कलेक्टर डा संजय अलंग ने गौरेला पेण्ड्रा, मरवाही में 31 जनवरी को होने वाले निर्वाचन (मतदान एवं मतगणना) के लिए तैयारियों का जायजा आज लिया। वहीं निर्वाचन कार्य हेतु इन क्षेत्रों में जाने हेतु मतदान दलों के लिए बसें 30 जनवरी को सुबह 4 बजे से रवाना की जाएगी।

कलेक्टर डॉ अलंग ने इन स्थानों पर तैयारियों से संबंधित कई निर्देश मातहतों को दिया। गौरेला-पेण्ड्रा क्षेत्र के अतिरिक्त मरवाही उच्चतर माध्यमिक शाला में की गई तैयारियों को भी उन्होंने देखा। मतदान एवं मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दिया।

 त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 कार्य के लिये गौरेला पेण्ड्रा, मरवाही जाने वाले मतदान अधिकारी, कर्मचारियों के लिये 30 जनवरी को कलेक्टोरेट कार्यालय बिलासपुर एवं अनुभाग बिल्हा, कोटा, मस्तूरी एवं तखतपुर से प्रातः 4 बजे से बस गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के लिये प्रस्थान करेंगे। कार्यालय कलेक्टोरेट बिलासपुर से पेण्ड्रा के लिये 3 बस, गौरेला के लिये 4 बस तथा मरवाही के लिये 6 बस प्रातः 4 बजे से प्रस्थान करेंगे। इसी तरह सुरजमल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बिल्हा से पेण्ड्रा के लिये 1 बस, गौरेला के लिये 2 बस तथा मरवाही के लिये 2 बस, डी.के.पी. उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा से पेण्ड्रा के लिये 1 बस, गौरेला के लिये 1 बस तथा मरवाही के लिये 1 बस, शा.बा.उ.मा. शाला मस्तूरी से पेण्ड्रा के लिये 1 बस, गौरेला के लिये 2 बस तथा मरवाही के लिये 2 बस तथा शा.उ.मा.शाला तखतपुर से पेण्ड्रा के लिये 1 बस, गौरेला के लिये 1 बस तथा मरवाही के लिये 2 बस से प्रस्थान करेंगे।

Back to top button