बिलासपुर

विधायक शैलेष पांडेय ने एक माह का वेतन दिया मुख्यमंत्री राहत कोष को, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत को लिखा पत्र

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को पत्र लिखकर अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजे जाने को कहा है।

विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत को लिखे पत्र में कहा है कि इस समय विश्व में कोरोना वायरस महामारी के रूप में फैली है। इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है। राज्य सरकार के ऊपर एक बड़ा संकट है। वैसे राज्य सरकार और सभी प्रदेश वासियों द्वारा अपने-अपने तरीके से इस महामारी से उबरने के लिए तन-मन-धन से अलग-अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह एक बड़ी समस्या है। हम सब मिलकर इस समस्या से बाहर आ सकते हैं। इससे उबरने में बहुत सारे धन की जरूरत होगी। शैलेष पांडेय ने पत्र में लिखा है कि मेरा एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में लेने की कृपा करें। यह मेरा छोटा सा सहयोग है लेकिन प्रदेश को इस गंभीर समस्या से निपटने में जरूर सहायता मिलेगी।

Back to top button