बिलासपुर

अजीत जोगी के मरवाही सदन में युवक ने लगाई फांसी, परिजनों ने कहा चोरी के आरोप से क्षुब्ध होकर उठाया ये कदम

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बंगले में आज उनके यहां घरेलु कार्य करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के फांसी लगाने को लेकर अभी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है लेकिन मीडिया को प्राप्त सूचना के अनुसार युवक पर चोरी का आरोप लगाए जाने से वह क्षुब्ध था और उसने इसी हताशा में फांसी लगा ली। बताया जाता है कि मृतक के पत्नी और बड़े भाई ने इस बात की पुष्टि की है कि फांसी लगाने के पहले उसने ऐसी जानकारी उन्हे दी है। बहरहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

इस संबंध में जानकारी के अनुसार घटना आज दोपहर बाद की है। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का यहां नेहरू चौक आईजी आफिस रोड बिलासपुर में एक बंगला मरवाही सदन के नाम से है। यहां पर संतोष कौशिक नामक युवक घरेलु कार्य पिछले 4 साल से कर रहा था। उसने आज दोपहर बाद बंगले में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामले की जानकारी सार्वजनिक हाेते ही सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच किया।

बताया जाता है कि मृतक की घटना के पूर्व अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात हुई थी जिसमें उसने खुद पर चोरी का आरोप लगाने और जेल भेजने की धमकी देने की बात बतायी थी। हालाकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पिछले चार साल से बंगले में घरेलु कार्य करने वाले उक्त कर्मचारी पर किसने और क्या चोरी का आरोप लगाया और किसने उसे शाम तक जेल भेजने की धामकी दी। पुलिस अभी इस संबंध में जांच कर रही है और जांच के बाद ही कुछ बताने की बात कह रही है।

लेकिन मीडिया को मिली सूचना के अनुसार मृतक के बड़े भाई ने आरोप लगाया है कि चोरी का आरोप लगाए जाने से संतोष क्षुब्ध था और हताशा में उसने यह कदम उठा लिया। चोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी मिलने से वह काफी परेशान था। बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मरवाही सदन में पहुंचे और जांच को लेकर निर्देशा दिए।

मृतक के बारे में – मृतक संतोष कौशिक उर्फ मनवा निवासी -ग्राम रमतला कोनी। परिवार में मृतक सहित तीन सगे भाई। पत्नी श्रीमती कविता कौशिक के अतिरिक्त दो बेटियां एक 5 साल की दूसरी 2 साल की।

Back to top button