छत्तीसगढ़बिलासपुर

महिलाएं व बच्चे हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे और फुटपाथ पर व्यवसाय करने वालों से निगम की टीम ने की मारपीट …

बिलासपुर। नगर निगम आयुक्त के आदेश पर अतिक्रमण टीम ने सेफर स्कूल, जिला कोर्ट के सामने, नेहरू चौक, रिव्यू व्यू रोड, सदर बाजार, गोल बाजार, सिटी कोतवाली, मुख्य डाकघर के पास कार्रवाई की। सरकंडा पुराने पुल के पास सड़क किनारे कपड़े, खिलौने समेत अन्य सामान बेचे जा रहे थे। दोपहर 12.30 बजे निगम की टीम मौके पर पहुंची और सामान जब्त करने लगे। व्यवसायियों ने दुकान बंद कर अपना सामान समेटने का प्रयास किया।

नगर निगम की अतिक्रमण टीम गुस्र्वार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने निकली। इस दौरान टीम के सदस्यों ने सरकंडा पुराने पुल के पास सड़क किनारे सड़क पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यवसायियाें से गाली-गलौज और मारपीट की। इस दौरान व्यवसायियाें ने अपना सामान उठाने का प्रयास किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। साथ ही कड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी।

इस पर निगम कर्मियों ने उनके साथ धक्का मुक्की व मारपीट शुरू कर दी। बलपूर्वक सामान जब्त किया गया। इस कार्रवाई में आठ ठेले जब्त किए गए। 15 जगह फुटपाथ में यातायात बाधित करने वाले सब्जी ठेले, कपड़ा बचने वालों को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान महिलाएं हाथ जोड़कर माफी मांगती रहीं। जबकि अधिकारी उन्हें धमकाते रहे। अधिकारियों के इस रवैया से व्यवसायियों में भारी आक्रोश है।

निगर निगम के अतिक्रमण टीम कुछ विशेष क्षेत्रों में कभी नहीं पहुंची। आरोप लग रहा है कि मिलीभगत के कारण कुछ जगह कार्रवाई नहीं की जाती है। कंपनी गार्डन के सामने, संतोष भुवन के सामने से लेकर सदर बाजार रोड किनारे फुटपाथ पर बड़ी संख्या में दुकानें लगी रहती हैं। लेकिन निगम की टीम यहां कभी भी कार्रवाई नहीं करती है। जबकि इसी मार्ग पर निगम के अतिक्रमण दस्ता के कार्यालय भी है।

पुराना बस स्टैंड में राजीव प्लाजा के सामने भेल सेंटर, चना सेंटर, गुपचुप समेत अन्य दुकानों की लाइन लगी रहती है। शाम होते ही सड़क पर भीड़ लग जाती है। लेकिन निगम के अधिकारी इधर झांकते तक नहीं हैं। निगम के इस भेदभावपूर्व कार्रवाई से व्यापारियों में भारी आक्रोश है।

Back to top button