बिलासपुर

पेंड्रा-मरवाही क्षेत्र के कर्मचारियों को बिल्हा-मस्तुरी में प्रशिक्षण पर सवाल उठाया तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने, निर्वाचन प्रशिक्षण में संशोधन की मांग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने पंचायत निर्वाचन प्रशिक्षण के लिए कर्मचारियों को पदस्थ स्थान से दूर भेजकर प्रशिक्षण देने के कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर को पत्र लिखकर जिस विकासखंड में कर्मचारी पदस्थ वहीं प्रशिक्षण कराए जाने की मांग की है।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जीआर चंद्रा ने कलेक्टर को व्यवस्थागत परेशानी से अवगत कराते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि पंचायत निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को पदस्थ स्थान से 100 किलोमीटर दूर पेंड्रा-गौरेला एवं मरवाही तथा उधर के कर्मचारियों को मस्तुरी-बिल्हा-तखतपुर विकासखंडों में दो-दो बार प्रशिक्षण हेतु आदेशित किया गया है। आवागमन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई, इससे कर्मचारियों को प्रशिक्षण स्थल में पहुंचने काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शासन को इससे यात्रा भत्ता के रूप में अनावश्यक वित्तीय भार भी पड़ेगा।

श्री चंद्रा ने पत्र में उल्लेख किया है कि अधिकारी-कर्मचारी जहां पदस्थ हैं वहीं के मुख्यालयों में प्रशिक्षण दिया जाना उचित होगा। यह भी उल्लेखनिय है कि विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में पदस्थ मुख्यालयों में ही प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई थी। अत: प्रशिक्षण कार्यक्रम पर पुर्नविचार कर संशोधित करने की मांग संघ ने किया है। पत्र की प्रतिलिपि राज्य निर्वाचन अधिकारी रायपुर को भी भेजी गई है।

Back to top button