मध्य प्रदेश

सीएम ने कार्यकर्ताओं को सिखाए सियासी गुर: बोले- कांग्रेसी मैदान में नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाते हैं…

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बीजेपी के प्रवक्ताओं व मीडिया प्रभारियों के साथ बैठ की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पार्टी के नेताओं को सियासी गुर सिखाए। उन्होंने कहा, कांग्रेसी मैदान में नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर नकारात्मकता फैलाते हैं। इसका तत्काल जवाब नहीं देने से लोग उनके षड्यंत्र को सच मान लेते हैं। हमारी जिम्मेदारी है, उनके एक्टिव होते ही तत्काल पलटवार करना चाहिए।

बीजेपी ने प्रवक्ताओं व पैनलिस्ट्स की नियुक्ति कुछ दिन पहले की है। नए पदाधिकारियों की पहली बैठक को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने भी संबोधित किया। मुख्ममंत्री ने कहा, विपक्षी दल के नेता रोज कोई न कोई षड्यंत्र रचकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं, इसलिए हमारी मीडिया विभाग की टीम को तथ्यों और तर्कों के साथ कांग्रेस व अन्य विरोधियों के षड्यंत्रों का मजबूती से जवाब देना चाहिए। शिवराज ने कहा, सरकार ने सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं। इतने विकास कार्य किए हैं, जितनी किसी सरकार ने नहीं किए। पार्टी के पास बताने के लिए अनेक उपलब्धियां हैं। जिसके आधार पर हम आक्रामक होकर अपना पक्ष रखें।

वीडी शर्मा ने कहा कि मीडिया विभाग की टीम में सभी अनुभवी और अपने-अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ हैं। सभी को टीम भावना के साथ काम करना है। उन्होंने कहा, जो जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है, इसके लिए लगातार सक्रिय रहें और नियमित अध्ययन करें। उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जाने वाले झूठ को दृढ़ता के साथ जवाब देने की बात कही। प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने बैठक के समापन सत्र में संवाद, संबंध, समन्वय और तारतम्यता के साथ काम करने की बात कही। भगत ने कहा कि जल्दी ही सभी प्रवक्ताओं व मीडिया प्रभारियों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी।

Back to top button