मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में पेपर लीक कांड में बड़ा खुलासा : स्कूल शिक्षा मंत्री ने माना पेपर लीक हुआ, कांग्रेस ने मंत्री का मांगा इस्तीफा

सियासत भी शुरू : शिक्षा मंत्री इंदर परमार बोले - थाने से स्कूल पहुंचने के बीच हुआ पेपर लीक, कांग्रेस ने कहा- घोटालों का प्रदेश बन गया है मध्यप्रदेश

भोपाल। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ा खुलासा करते हुए माना कि पेपर लीक हुआ है। उन्होंने कहा कि थाने से लेकर स्कूल पहुंचने के बीच में पेपर लीक हुए है। मध्यप्रदेश में पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री के बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने मामले में बड़ा आरोप लगाया है। मामले को लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि- सरकार बच्चों के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है। उन्होंने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि इसको लेकर पूरी तरह से जवाबदेही सरकार की है। सरकार जवाब नहीं दे रही है, उससे बच रही है। पूरी तरीके से भ्रष्टाचार में लिप्त होकर इस तरह के काम मध्यप्रदेश में किए जा रहे हैं। चाहे व्यापमं घोटाला हो या नर्सिंग भर्ती घोटाला हो, मध्यप्रदेश घोटालों का प्रदेश बन चुका है।

9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर गिरी गाज, सभी सस्पेंड

शित्रा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि दूसरे राउंड में हमने पेपर वायरल होने की जांच करवाई थी, जिसमें पाया गया है कि वायरल पेपर सही निकले हैं। जब थाने से परीक्षा केंद्र के लिए पेपर निकले तो सब कुछ सही था, लेकिन स्कूल तक पहुंचने के बीच में ऐसा हुआ है। इसलिए हमने चार सेंटर को चिन्हित किया है। इन सेंटरों के नौ जिम्मेदारों को हमने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। पहले राउंड में जो पेपर लीक हुआ था, उसकी जांच करवा ली गई है, फिर भी दो एफआईआर दर्ज की गई हैं,  एक भिंड में और एक भोपाल में। उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और गलत पेपर को सही बता रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

मामले में 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर गिरी गाज

बताया जाता है मामले में शासन ने 9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। सभी के खिलाफ गोपनीयता और विश्वसनीयता बरतने में लापरवाही का आरोप है। केंद्राध्यक्षों को निलंबित करने की यह कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा मंडल की सिफारिश के बाद लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने की है। ज्ञात हो कि एक मार्च से शुरू हुई परीक्षाओं के पेपर टेलीग्राम ग्रुप्स पर बिकने की शिकायत आई थी। वहीं, इस मामले में भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने भी पेपर लीक करने वालों पर एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है।

इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

  • ग्वालियर जिले के सिगौरा ब्लॉक घाटीगांव के शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य हुकुम चंद्र लाचौरिया।
  • बड़वानी जिले के पाटी विकासखंड शासकीय उ.मा.वि. बोकराटा के उच्च माध्यमिक शिक्षक बल सिंह।
  • बड़वानी जिले के शासकीय ब्लाक उ.मा.वि. लिंबी विकासखंड पाटी के उच्च माध्यमिक शिक्षक दिलीप सिंह सहायक केंद्राध्यक्ष।
  • रायसेन जिले के ईंटखेड़ी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक रमाशंकर अहिरवार।
  • रायसेन जिले के बीकलपुर शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक निर्भय सिंह मवेदी।
  • राजगढ़ जिले के जीरापुर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक रेखा बैरागी।
  • ग्वालियर जिले उच्च माध्यमिक शिक्षक विवेक कुमार।
  • जिला राजगढ़ पीपल्याकुल्मी उ.मा.वि. के उच्च माध्यमिक शिक्षक धनराज पाटीदार स्थानीय सहायक केंद्राध्यक्ष।
Back to top button