मध्य प्रदेश

कल कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे सीएम शिवराज, रोड शो एवं तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे

मुख्यमंत्री आज लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों से करेंगे संवाद

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अप्रैल को कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे। चौहान कर्नाटक में रोड शो कर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में 3 जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। सीएम चौहान तुमकुरु जिले की मधुगिरि विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी एलसी.नागराज के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा करेंगे। इसके बाद चित्रदुर्ग जिले में चल्लकेरे विधानसभा प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में सभा करेंगे और अंत में बेल्लारी विधानसभा में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं, हाल ही में 26 अप्रैल को उन्होंने कर्नाटक में 3 अलग- अलग विधानसभाओं में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रोड शो किया था।

लाडली बहना हितग्राहियों से संवाद पश्चात कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुुक्रवार को राजधानी के अनेक स्थानों पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान प्रात: 10.30 बजे योग केंद्र ईदगाह हिल्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 11 बजे टीला जमालपुरा पहुंचकर लाडली बहनों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11.30 बजे बरखेड़ी रशीदिया स्कूल में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के फॉर्म भरवा कर उनसे संवाद करेंगे। दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचशील नगर पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान 12.30 बजे सुनहरी बाग जवाहर चौक वार्ड क्रमांक 32 पहुंचकर मुख्यमंत्री लाडली योजना की हितग्राही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संवाद करेंगे ।

Back to top button