मध्य प्रदेश

एमपी में दो दर्दनाक सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत : नरसिंहपुर में कार एक्सीडेंट में संत कनक बिहारी समेत 4 की और भोपाल में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार सुबह हुए दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों में एक संत सहित 6 लोगों की मौत हो गई। एक हादसा नरसिंहपुर में हुआ, जहां संत कनक बिहारी दास जी महाराज और उनके साथ कार में बैठे तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरा हादसा भोपाल में हुआ, जहां बाइक सवार परिवार को डंपर चालक ने टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं उनकी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में संत कनक बिहारी दास जी महाराज का निधन हो गया। सोमवार सुबह हुए इस हादसे में तीन अन्य लोगों की भी मौत होने की सूचना है। संत कनक बिहारी दास जी महाराज के साथ ये सभी अशोकनगर से छिंदवाड़ा आश्रम जा रहे थे, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। ज्ञात हो कि संत कनक बिहारी दास अगले साल अयोध्या में 9009 कुंडीय यज्ञ का आयोजन करने वाले थे। उन्होंने 2021 में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख की राशि का चेक सौंपा था। संत जी ने  यह 1 करोड़ 11 लाख की राशि रघुवंशी समाज के भक्तों से एकत्र करके मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में समर्पित किया किया था।

2021 में श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 11 लाख की राशि का चेक समर्पित करते हुए संत कनक बिहारी दास जी महाराज (फाइल फोटो)।

इधर, भोपाल में बाइक सवार परिवार को डंपर ने मारी टक्कर, माता-पिता की मौत, बच्ची घायल
आज दूसरा बड़ा हादसा मध्यप्रदेश के ही भोपाल में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई है। जबकि उनकी बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं टक्कर मारने के बाद डंपर चालक फरार हो गया। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है। हादसा भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के बरखेड़ी कलां के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, यह परिवार बिलाबोंग स्कूल में काम करता था। सोमवार को बरखेड़ी कला से परिवार बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहा था। इस दौरान बरखेड़ी कलां के पास तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची का पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल रातीबड़ पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Back to top button