मध्य प्रदेश

टायर फटने से गुना में पलटी बस, 8 से अधिक यात्री घायल, एक हफ्ते पहले 13 यात्रियों की जिंदा जलने से हुई थी मौत….

इंदौर। मप्र के गुना में हुए दर्दनाक बस हादसा का अभी 8 दिन भी नहीं गुजरा कि एक और बस हादसा हो गया। टायर फटने की वजह से सवारी बस पलट गई। इस घटना में 8 से 10 लोगों के घायल होने की खबर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

यह हादसा सिरसी के पास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, यात्री बस सिरसी से गुना की ओर जा रही थी। बस में 18 से 19 लोग सवार थे। इस दौरान सिरसी के पास नानीपुरा गांव के पास बस का टायर अचानक फट गया। जिससे यात्री बस पलट गई। इस घटना में 10 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बस में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। सभी को घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि 27 दिसंबर बुधवार रात करीब 8 बजे गुना जिले में एक यात्री बस डंपर से टकरा गई थी। टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। जबकि 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए गुना आरटीओ और नगर पालिका सीएमओ को निलंबित कर दिया था। साथ ही जिले के कलेक्टर, एसपी और परिवहन कमिश्नर को हटा दिया था। वहीं पुलिस ने डंपर चालक, बस मालिक और बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था।

Back to top button