मध्य प्रदेश

बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल की मौत

घर के कमरे में बिस्तर पर उल्टा पड़ा मिला शव, ब्रेन हेमरेज या हार्टअटैक से मौत की आशंका, अंतिम संस्कार में उमड़ी भारी भीड़

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल की मौत हो गई। मौत होने की वजह अभी स्पष्ट नहीं, लेकिन ब्रेन हेमरेज या हार्टअटैक से मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे मोनू पटेल नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव स्थित घर के अपने कमरे में गए थे। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उनका कमरा नहीं खुला, तो घर के लोग कमरे में गए। जाकर देखा तो मोनू बिस्तर पर उल्टे पड़े मिले। उन्हें परिजन गोटेगांव के शासकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मोनू को मृत घोषित कर दिया। यह खबर जैसे ही लोगों को लगी, अस्पताल में उनके समर्थकों की भारी भीड़ लग गई। सोमवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव घर ले जाया गया। मंगलवार दोपहर में मोनू का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसमें क्षेत्र के मणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मोनू पटेल के निधन की सूचना मिलने पर मोनू के मंझले ताऊ केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल भी पहुंचे। सांसद उदय प्रताप सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

हत्या की कोशिश के मामले में हाल ही में कोर्ट ने किया था बरी

कुछ दिन पहले ही नरसिंहपुर से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल और उनके बेटे मोनू पटेल को जबलपुर की विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली थी। दोनों हत्या की कोशिश के मामले में आरोपी थे। कोर्ट ने पिता-पुत्र दोनों को दोषमुक्त करार दिया था। ये मामला नवंबर 2014 का है, जब गोटेगांव के एक शख्स ने विधायक, उनके पुत्र और गार्ड पर मारपीट कर हत्या की कोशिश का आरोप लगाया था। दूसरी ओर एसपी अमित सिंह का कहना है कि मोनू की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। ब्रेन हेमरेज और हार्ट अटैक जैसा प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हम क्लियर कर पाएंगे कि मौत की मुख्य वजह क्या है।

Back to top button