Uncategorized

टी10 लीग मैच के 19 वें मुकाबले में नॉदर्न ने अबु धाबी को 10 विकेट से दी शिकस्त…

नई दिल्ली। अबु धाबी टी10 लीग के 19वें मुकाबले में नॉदर्न वॉरियर्स ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज टीम अबु धाबी को 10 विकेट से हराकर करारी शिकस्त दी। इस हार का खामियाजा होम टीम को ऐसे भुगतना पड़ा कि सीधे पहले से तीसरे स्थान पर ये टीम खिसक गई। इस जीत में वॉरियर्स के ओपनर मोईन अली ने अहम भूमिका निभाई

आईपीएल में एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मोईन ने महज 23 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 334.78 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके और अपने साथी ओपनर केनार लुईस (65) के साथ मिलकर 146 रन बनाए। इस तरह वॉरियर्स ने 10 विकेट से टीम अबु धाबी को मात दी।

आपको बता दें कि पहले खेलते हुए अबु धाबी ने 6 विकेट खोकर निर्धारित 10 ओवर में 145 रन बनाए थे। कॉलिन इंग्राम ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली थी। जवाब में वॉरियर्स ने 146 रनों का लक्ष्य 9.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। वॉरियर्स की 7 मुकाबलों में ये दूसरी जीत है।

वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स को लगातार 7वीं हार झेलनी पड़ी। बांग्ला टाइगर्स ने हजरतुल्लाह जजई और जॉन्सन चार्ल्स की शानदार सलामी बल्लेबाजी की बदौलत चेन्नई को 9 विकेट से मात दी। बांग्ला टाइगर्स की 7 मैचों में से ये 5वीं जीत थी। इस जीत के साथ उनके 10 अंक हो गए हैं।

दिन के तीसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने दिल्ली बुल्स को 8 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में पहले डेक्कन के गेंदबाजों ने कमाल किया। उसके बाद टॉम बैंटन के 18 पर 46 और नजीबुल्लाह जादरान के 11 पर 35 की बदौलत डेक्कन ने आसानी से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वाहब रियाज की डेक्कन पॉइंट्स टेबल में टॉप पर 10 अंक और शानदार नेट रन रेट के साथ पहुंच गई है।

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो सभी टीमें अपने 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं। डेक्कन, बांग्ला टाइगर्स और टीम अबु धाबी तीनों के 5-5 जीत के साथ 10-10 अंक हैं। डेक्कन का नेट रन रेट सबसे अच्छा +2.636 का है और वे टॉप पर हैं। वहीं बांग्ला टाइगर्स +1.730 के साथ दूसरे और अबु धाबी +0.836 के साथ तीसरे स्थान पर है।

दिल्ली बुल्स इस हार के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है। 7 मैचों में 4 मैच जीतने के बाद उसके 8 अंक हैं। वहीं नॉदर्न वॉरियर्स की ये दूसरी जीत थी। इससे पहले टीम पांच मुकाबले हार चुकी थी। वॉरियर्स 4 अंक के साथ पांचवे स्थान पर है। चेन्नई ब्रेव्स इकलौती ऐसी टीम है जो एक भी मैच नहीं जीती है और 7 हार के साथ आखिरी (छठे) स्थान पर है।

Back to top button