लखनऊ/उत्तरप्रदेश

भाजपा सरकार ने जारी किया आदेश- 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मी होंगे रिटायर…

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी पुलिस में 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों को रिटायर किया जाएगा. इससे प्रदेश के लाखों घरों पर असर पड़ेगा और बहुत सें लोग समय से पहले रिटायर कर दिए जाने से परिवार के भविष्य पर गहरा असर पड़ सकता है। इसके लिए स्क्रीनिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. 30 मार्च 2023 को 50 साल की उम्र पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकार्ड को देखकर उन्हें अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जाएगी.

एडीजी स्थापना संजय सिंघल की तरफ से सभी आईजी रेंज/ एडीजी जोन/ सभी 7 पुलिस कमिश्नर/ के साथ-साथ पुलिस की सभी विभाग को यह आदेश भेज दिया गया है. 30 नवंबर तक सभी अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति पर फैसला लेंगे. ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे. Pac में तैनान ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट 20 नवंबर तक भेजने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि 30 नवंबर तक सभी अफसर 50 साल से अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों के ट्रैक रिकॉर्ड को देखने के बाद अनिवार्य सेवा निवृत्ति पर फैसला लेंगे. ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट मुख्यालय भेजेंगे.

Back to top button