मध्य प्रदेश

8 करोड़ से अधिक राजस्व संग्रहण पर बिजली कर्मियों को मिलेगी 2 लाख 82 हजार प्रोत्साहन राशि ….

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण वितरण केन्द्रों में राजस्व संग्रहण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 168 लाईन कर्मचारियों एवं मीटर रीडरों को 2 लाख 82 हजार 530 रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राजस्व संग्रहण में बेहतर योगदान देने वाले कार्मिकों को बधाई दी है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि कंपनी कार्यक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व संग्रहण बढ़ाने के उद्देश्यय से कार्मिकों ने प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 64 हजार 906 उपभोक्ताओं से 8 करोड़ 49 लाख 88 हजार 241 रूपए का राजस्व संग्रहण किया है।

योजना में बेहतर प्रदर्शन करने पर अशोकनगर में 6 कार्मिकों को प्रोत्साहन के रूप में 8 हजार 510, बैतूल में 87 कार्मिकों को 1 लाख 55 हजार 230, भिण्ड में 1 कार्मिक को 1 हजार 25, भोपाल में 9 कार्मिकों को 19 हजार 760, दतिया में 2 कार्मिकों को 2 हजार 560, गुना में 3 कार्मिकों को 3 हजार 450, ग्वालियर में 2 कार्मिकों को 2 हजार 660, हरदा में 7 कार्मिकों को 9 हजार 300, नर्मदापुरम् में 4 कार्मिकों को 7 हजार 535, रायसेन में 13 कार्मिकों को 21 हजार 475, राजगढ़ में 3 कार्मिकों को 5 हजार 945, सीहोर में 24 कार्मिकों को 32 हजार 30, श्योपुर में 1 कार्मिक को 4 हजार 360, शिवुपरी में 3 कार्मिकों को 4 हजार 40 एवं विदिशा में 3 कार्मिकों को 4 हजार 650 रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिएं जाएंगे।

गौरतलब है कि इस योजना में कंपनी द्वारा ग्रामीण वितरण केन्द्रों में लाईन कर्मचारी एवं मीटर रीडर द्वारा 250 से अधिक देयकों का राजस्व संग्रहण करने पर योजना के प्रावधान अनुसार निर्धारित प्रतिशत में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है।

Back to top button