मध्य प्रदेश

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल आएंगे, बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय का करेंगे भूमिपूजन

बूथ सम्मेलन और प्रबुद्धजनों को करेंगे संबोधित, कोर कमेटी की बैठक भी लेंगे

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को भोपाल के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद करेंगे। नड्डा के भोपाल दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान वे प्रधानमंत्री पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे, नए प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे तथा संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन, प्रबुद्धजन समागम एवं प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 26 मार्च को प्रात: 10.10 बजे स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। प्रात: 10.45 बजे भोपाल जिले के गांधीनगर मंडल के सनसिटी स्थित बूथ क्रमांक 53 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। दोपहर 1.55 बजे नवीन भाजपा प्रदेश कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे।  नड्डा 2.45 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (लाल परेड ग्राउंड) में भोपाल एवं नर्मदापुरम के संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल में प्रबुद्धजन समागम को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगे। भोपाल प्रवास पर आए नड्डा का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रहलाद सिंह पटेल, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता स्वागत करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।

Back to top button