मध्य प्रदेश

4 करोड़ की फिरौती के लिए कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का अपहरण कर हत्या

एक पुलिया के नीचे मिला शव, कांग्रेस नेता का भानजा और उसका चचेरा भाई ही निकले आरोपी, दोनों गिरफ्तार

इंदौर/महू। महू में एक कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे का अपहरण कर हत्या कर दी गई। बच्चे का शव एक पुलिया के नीचे मिला है। किशनगंज थाना क्षेत्र के गांव पिगडंबर में हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अपहरणकर्ताओं ने हत्या से पहले बच्चे के परिजन को फोन करके 4 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें एक आरोपी बच्चे को लेकर जाते दिखाई दे रहा है। बहरहाल, पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी परिवार के करीबी बताए गए हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के छोटे भाई जितेंद्र सिंह चौहान का बेटा हर्षू (6) रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे घर से लापता हो गया था। परिजन ने कई घंटों तक गांव सहित आसपास के एरिया में हर्षू को ढूंढा। वह नहीं मिला, तो पुलिस को शिकायत की। पुलिस भी बच्चे की छानबीन में लगी रही। देर रात पता चला कि बच्चे का शव चोरल में आने वाले सैंडल मेंडल गांव की एक पुलिया के नीचे पड़ा है। इसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। बच्चे के शव को बरामद कर महू के सिविल अस्पताल लाया गया। यहां उसका पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमार्टम पश्चात महू के सिविल अस्पताल प्रभारी डॉ. एचआर वर्मा ने बताया कि बच्चे की हत्या मुंह में कपड़ा ठूंसकर और गला घोंटकर की गई है।

सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को ले जाते दिखा आरोपी

ग्रामीण एसपी भगवत सिंह बिड़दे के मुताबिक कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह चौहान का कृषि का व्यवसाय है। उनका बेटा हर्षू चौरान कल करीब 6:30 बजे खेलते-खेलते कहीं चला गया। हर्षू जब घर नहीं पहुंचा, तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश की। शाम करीब 8 बजे जितेंद्र सिंह के फोन पर किसी का कॉल आया। उसने 4 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की। इसके बाद भी जितेंद्र सिंह का बड़ा परिवार है, सभी लोग अपने स्तर से हर्षू की तलाश करते रहे। जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो किशनगंज पुलिस को सूचना दी।

एसपी बिड़दे के अनुसार टीआई किशनगंज ने हमें सूचना दी, फिर मैं, डीआईजी और आईजी मौके पर पहुंचे। हमने सीसीटीवी फुटेज तलाश की तो उसमें रितेश नामक युवक हर्षू का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दिया। रितेश, जितेंद्र सिंह का रिश्ते में भांजा लगता है। जब जितेंद्र सिंह को बुलाकर बताया गया, तो उनको विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह तो मेरे परिवार का बच्चा है। उसके बाद हमने उनको सीसीटीवी फुटेज दिखाया, तो वह भी हैरान रह गए। रितेश के छोटे भाई ने भी बताया कि हर्षू इसी के ही साथ था। आरोपी रितेश, जितेंद्र सिंह की बुआ की बेटी का बेटा है।

अपहरण का आरोपी बोला- हमारा मकसद मामा से रुपए वसूलना था

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रितेश को हिरासत में लेकर पूछताछ तो उसने पूरा घटनाक्रम बता दिया। उसका मकसद मामा जितेंद्र सिंह से रुपए वसूलना ही था। उसने बताया कि मैंने हर्षू को ले जाकर अपने चचेरे भाई विकास को दे दिया था। एसपी ने उससे पूछा कि विकास कहां है, तो उसने बताया कि वह कार से खंडवा की तरफ गया है। पुलिस ने उसको ट्रेस किया तो पता चला कि वह ओमकारेश्वर में है।

ओमकारेश्वर के होटल से पकड़ा दूसरे आरोपी को

इसके बाद खरगोन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर खरगोन पुलिस ओमकारेश्वर पहुंची और उसकी तलाश में होटलों, लॉज, और धर्मशालाओं की तलाशी ली। तलाशी के दौरान ओमकारेश्वर के एक होटल से विकास को पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ की तो पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बताया कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उसके बाद रितेश और विकास का जब आमना-सामना करवाया, तो दोनों ने सच कबूल कर लिया। दोनों ने बताया कि हमने 9 बजे ही हर्षू के मुंह पर टेप बांधा और गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद बाई गांव के जंगल में उसका शव फेंक दिया।

दोनों आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ

किशनगंज टीआई कुलदीप खत्री ने बताया कि दो आरोपी रितेश (20) पिता सुभाष और विकास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रितेश रिश्ते में ​​​​​​जितेंद्र चौहान का भांजा है। सीसीटीवी फुटेज में रितेश ही हर्षू का हाथ पकड़कर रेलवे पटरी के पास ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। गांव में भीड़ बढ़ती दिखाई दी, तो रितेश ने अपने चचेरे भाई विकास को कॉल किया। उसने विकास से कहा कि अब मामला बिगड़ गया है। गांव में बहुत भीड़ इकट्‌ठी हो गई है। फिर विकास भी उसके पास चला गया। टीआई ने बताया कि बाई ग्राम के जंगल में हर्षू का गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया था। दोनों ही आरोपियों से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।

Back to top button