मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में आईपीएस के थोकबंद तबादले: अनुराग शर्मा बने अति. पुलिस कमिश्नर भोपाल, सचिन अतुलकर को भेजा छिंदवाड़ा

30 जिलों के पुलिस अधीक्षक, कई रेंजों के डीआईजी और एडी. एसपी सहित 75 आईपीएस अधिकारियेां के तबादले

भोपाल। मप्र में छह महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने कई जिलों के एसपी इधर से उधर कर चुनावी गणित के हिसाब से नई पदस्थापना कर दी है। शनिवार रात को जारी की गई तबादला सूची में 30 जिलों के एसपी सहित कई रेंजों के डीआईजी बदले गए हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी सूची अनुसार अनुराग शर्मा, डीआईजी बालाघाट से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ( कानून और व्यवस्था) नगरीय पुलिस जिला भोपाल, सचिन अतुलकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ( कानून और व्यवस्था) नगरीय पुलिस जिला भोपाल से डीआईजी छिंदवाड़ा, कृष्णावेनी देसावातु डीआईजी एसएएफ भोपाल से डीआईजी ग्वालियर, ललित शाक्यवार डीआईजी भोपाल से डीआईजी छतरपुर, तरुण नायक डीआईजी व एसपी सागर से डीआईजी पीएचक्यू भोपाल, नवनीत भसीन डीआईजी व एसपी रीवा से डीआईजी एसएएफ भोपाल, अमित सिंह डीआईजी व एसपी रेडियो पीएचक्यू भोपाल से डीआईजी पीएचक्यू भोपाल, मुकेश श्रीवास्तव डीआईजी व एसपी सीधी से डीआईजी बालाघाट, ओमप्रकाश त्रिपाठी डीआईजी व सेनानी इंदौर से डीआईजी पीएचक्यू भोपाल, मोनिका शुक्ला डीआईजी व एसपी विदिशा से डीआईजी ग्रामीण भोपाल, मनोज कुमार सिंह डीआईजी पीएचक्यू भोपाल से डीआईजी रतलाम, सुनील कुमार जैन डीआईजी व एसपी कटनी से डीआईजी पीएचक्यू भोपाल, अवधेश कुमार गोस्वामी डीआईजी व एसपी राजगढ़ से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, (कानून और व्यवस्था) नगरीय पुलिस जिला भोपाल, महेश चंद्र जैन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस जिला इंदौर से डीआईजी होमगार्ड/एसडीईआरएफ भोपाल, सविता सोहाने डीआईजी व सेनानी उज्जैन से डीआईजी पीएचक्यू भोपाल, मनोज कुमार श्रीवास्तव सेनानी दतिया से डीआईजी पीएचक्यू भोपाल और साकेत प्रकाश पांडेय सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा से सेनानी 6वीं वाहिनी जबलपुर भेजे गए हैं।

वहीं, अमित सांघी एसपी ग्वालियर से एसपी छतरपुर, टीके विद्यार्थी एसपी निवाड़ी से एसपी जबलपुर, सत्येंद्र कुमार शुक्ला एसपी उज्जैन से एसपी राजगढ़, प्रशांत खरे एसपी टीकमगढ, से सीनियर एसपी रेडियो पुमु भोपाल, मनीष अग्रवाल एसपी हरदा से पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस जिला इंदौर, मो युसुफ कुरैशी सेनानी विसबल भोपाल से एसपी सिंगरौली, निमिष अग्रवाल पुलिस उपायुक्त इंदौर से एसपी पीटीसी इंदौर, सिद्धार्थ बहुगुणा एसपी जबलपुर से एसपी रतलाम, पंकज श्रीवास्तव एसपी गुना से सेनानी 15वीं वाहिनी, इंदौर एवं एसपी पीआरअीएस का अतिरिक्त प्रभार, मनोज कुमार सिंह एसपी अलीराजपुर से एसपी धार, राजेश सिंह एसपी शिवपुरी से एसपी ग्वालियर, शशीन्द्र चौहान एआईजी पीएचक्यू भोपाल से सेनानी 32वीं वाहिनी उज्जैन, राकेश सगर एसपी आगर मालवा से एसपी गुना, भगवत सिंह बिरदे एसपी देहात इंदौर से सेनानी 34 वीं वाहिनी बिसबल धार, आदित्य प्रताप सिंह एसपी धार से सेनानी 23वीं वाहिनी भोपाल, सिमाला प्रसाद एसपी बैतूल से एसपी रेल जबलपुर, सुशील रंजन ङ्क्षसह एआईजी भोपाल सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा, विवेक सिंह एसपी खंडवा से एसपी रीवा, शिवदयाल एसपी देवास से सेनानी 14वीं वाहिनी ग्वालियर, रघुवंश कुमार ङ्क्षसह एसपी अशोकनगर से एसपी शिवपुरी और विकास पाठक एआईजी पीएचक्यू भोपाल से सेनानी 26वीं वाहिनी गुना स्थानांतरित किए हैं।

इसी प्रकार यशपाल सिंह राजपूत एसपी मंडला का एसपी शाजापुर, सम्पत उपाध्याय एसपी जोन-2 नगरीय पुलिस जिला इंदौर से एसपी देवास, अभिषेक तिवारी एसपी रतलाम से एसपी सागर, विनायक वर्मा एसपी रेल जबलपुर से एसपी छिंदवाड़ा, सूरज कुमार वर्मा एसपी नीमच से डिप्टी कमिश्रर जोन-2 नगरीय पुलिस जिला इंदौर, यांगचेन डोलकर भुटिया, सेनानी 15वीं वाहिनी इंदौर से सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर, दीपक कुमार शुक्ला एसपी बड़वानी से एसपी विदिशा, प्रदीप शर्मा सेनानी 14वीं वाहिनी से एसपी दतिया, सचिन शर्मा एसपी छतरपुर से एसपी उज्जैन, अभिजीत रंजन सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला से एसपी कटनी, अमन सिंह राठौड़ एसपी दतिया से एसपी अशोकनगर, रजत सकलेचा डिप्टी कमिश्रनर नगरीय पुलिस जिला इंदौर से एसपी मंडला, अमित तोलानी डिप्टी कमिश्रर जोन-1 नगरीय पुलिस जिला इंदौर से एसपी नीमच, निवेदिता नायडू सेनानी 25वीं वाहिनी भोपाल से सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला, अमित कुमार डिप्टी कमिश्रनर नगरीय पुलिस जिला भोपाल से एसपी नरसिंहपुर, हंसराज सिंह डिप्टी कमिश्रर नगरीय पुलिस जिला भोपाल से एसपी अलीराजपुर, अंकित जायसवाल सेनानी 24वीं वाहिनी जावरा से एसपी निवाड़ी, रोहित काशवानी सेनानी 34वीं वाहिनी धार से एसपी टीकमगढ़, पुनीत गहलोत सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट से एसपी बड़वानी, रवीन्द्र वर्मा सेनानी 10वीं वाहिनी सागर से एसपी सीधी, हितिका वासल एसपी पीटीएस इंदौर से एसपी देहात इंदौर तथा मोती उर्र रहमान एडी. एसपी ग्वालियर का सेनानी हॉकफोर्स बालाघाट तबादला किया गया है।

जबकि श्रुतकीर्ति सोमवंशी एडी. डिप्टी पुलिस कमिश्रर जोन-1 को नगरीय पुलिस जिला भोपाल से डिप्टी कमिश्नर नगरीय पुलिस जिला भोपाल, आदित्य मिश्रा एडी. एसपी बैहर बालाघाट से डिप्टी कमिश्रर जोन-1 इंदौर, अभिषेक आनंद एडी. एसपी उज्जैन से डिप्टी कमिश्रर इंदौर, मृगाखी डेका एडी. डिप्टी पुलिस कमिश्रर यातायात जेान 3 व 4, नगरीय पुलिस जिला भोपाल से डिप्टी पुलिस कमिश्रर यातायात नगरीय पुलिस जिला भोपाल, शशांक सीएसपी जबलपुर से एडी. डिप्टी पुलिस कमिश्रर यातायात जोन-1 नगरीय पुलिस जिला भोपाल, विनोद कुमार मीना एडी. एसपी उज्जैन से एडी. एसपी बैहर बालाघाट, सिद्धार्थ चौधरी एआईजी भोपाल से एसपी बैतूल, निश्चल झारिया एआईजी भोपाल से सेनानी 25वीं वाहिनी भोपाल, रसना ठाकुर एआईजी भोपाल से सेनानी 10वीं वाहिनी सागर, संतोष कोरी एसपी पीआरटीएस इंदौर से एसपी आगर मालवा, जगदीश डाबर एसपी शाजापुर से डिप्टी पुलिस कमिश्रर नगरीय पुलिस जिला इंदौर, मनोहर सिंह मंडलोई उप सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर से सेनानी 29वीं वाहिनी दतिया, सुनील तिवारी एसपी नारकोटिक्स मंदसौर से सेनानी 24वीं वाहिनी जावरा एवं एसपी नारकोटिक्स मंदसौर का अतिरिक्त प्रभार एवं संजीव कुमार कंचन एआईजी पीएचक्यू भोपाल को  एसपी हरदा पदस्थ किया गया है।

करीब एक माह की कवायद के बाद जारी हुई आईपीएस की तबादला सूची

ज्ञात हो कि, अक्टूबर-नवंबर और जनवरी में आईएएस अफसरों के तबादले सरकार कर चुकी थी, लेकिन उसके बाद से प्रमोशन की वजह से आईपीएस की लिस्ट होल्ड कर रखी थी। वैसे तो पिछले करीब एक माह से पुलिस महकमे में आईपीएस अफसरों के तबादले होने की चर्चा चल रही थी, लेकिन सीएम की ओर से हरी झंडी नहीं मिल पा रही थी। ज्ञात हो कि हाल ही में सीएम ने इंदौर कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को भोपाल और भोपाल कमिश्नर मकरंद देउस्कर को इंदौर भेजने के साथ ही 10 अन्य आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे। लेकिन यह सूची होल्ड पर थी। एक सप्ताह पूर्व शुक्रवार 17 मार्च को देर रात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी सुधीर सक्सेना और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आईपीएस के तबादले की इस सूची पर गहन विचार-विमर्श किया था।

Back to top button